रायगढ़। नवरात्रि के शुभ अवसर पर लोहरसिंह में एक भव्य हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कवि सम्मेलन में प्रदेश के विख्यात कवियों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से श्रोताओं का दिल जीत लिया। कार्यक्रम में खेमराज नायक (जि़ला पंचायत सदस्य) डॉ. जितेंद्र नायक के साथ सभी गणमान्य नागरिक नरेंद्र नायक, सरपंच- कामता गुप्ता, विमल नायक, मोरध्वज गुप्ता, विष्णु गुप्ता, मनोज प्रधान की उपस्थिति रही, कार्यक्रम के आयोजन की मुख्य सूत्रधार रहीं-अधिवक्ता श्रीमती मधु जयंत पटेल कार्यक्रम का संचालन छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध संचालक हास्य व्यंग और गीत के जाने-माने कवि शशिभूषण स्नेही बिलाईगढ ने मजेदार अंदाज में किया, कार्यक्रम का संयोजन छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध संयोजक और दमदार कवि कमलेश यादव ने किया, हास्य व्यंग्य के उम्दा कवि छंद गुरु तेजराम ने हास्य रचनाओं की प्रस्तुति से मंच को सराबोर किया, छत्तीसगढ़ में बहुत ही कम समय में अपनी पहचान बनाने वाली सुमधुर स्वर की धनी श्रृंगार कवयित्री पूर्णिमा चौधरी ने अपने मुक्तकों से ज़बरदस्त समा बाँधा एवं पुटकापुरी से पधारे हास्य के धुरंधर कवि जमुना जवान गोरा के हास्य ने दर्शकों को हँसा-हँसा कर लोट-पोट किया, रायपुर से पधारी कवयित्री सुषमा पटेल ने अपने घनाक्षरी और अन्य छंदों का सुंदर काव्यपाठ किया और हितेन्द्र पाण्डेय (बसना ) के हास्य व्यंग्य की प्रस्तुति ने खूब वाह-वाही लूटी। इस प्रकार कविता झमाझम बारिश के साथ ही गांवों में भी प्रवाहित हो रही है जो कि उचित और सराहनीय है, कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन नरेंद्र नायक ने बेहतरीन अंदाज और ज्ञानवर्धक बातों से किया।