सारंगढ़-बिलाईगढ़। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिले के जिला निर्वाचन मास्टर ट्रेनर द्वारा सारंगढ़, बरमकेला और बिलाईगढ़ ब्लॉक के निर्वाचन मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश सर्वे, निर्वाचन पर्यवेक्षक हरिकिशन डनसेना, कुंजबिहारी गहरे आदि उपस्थित थे।
जिला मास्टर ट्रेनर चूड़ामणि गोस्वामी ने कहा कि बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) अपने क्षेत्र में निर्वाचन के इस कार्य को शुरू करने के पहले अपने क्षेत्र के विभिन्न राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को सूचना दें कि इस अवधि तक यह कार्य इस क्षेत्र में करने जा रहे हैं। बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं से मिलकर उन्हें इस एसआईआर की जानकारी देंगे फिर गणना पत्रक में मतदाता के नवीनतम फोटो चिपकाना होगा। दो गणना पत्रक में एक फार्म भरकर बूथ लेवल अधिकारी के पास जमा किया जाना है और एक पत्रक मतदाता के पास रहेगा। गणना पत्रक में मतदाता का प्रारंभिक जानकारी देना होगा। फिर प्रपत्र के नीचे बायीं ओर वर्ष 2023 में विशेष गहन पुनरीक्षण किए गए यदि मतदाता का नाम हो, तब उसकी जानकारी भरी जाएगी। यदि जानकारी नहीं है तो उस कॉलम को छोड़ा (रिक्त) जाएगा। दायीं ओर उस मतदाता के माता-पिता, (रिश्तेदार दादा, चाचा) का नाम यदि वर्ष 2023 के विशेष गहन पुनरीक्षण किए गए सूची में हो तो उस कॉलम में दर्ज करेंगे। यदि मतदाता और मतदाता के रिश्तेदारों का वर्ष 2023 के विशेष गहन पुनरीक्षण किए गए सूची में नाम दर्ज नहीं है तो उन्हें 13 बिन्दु के दस्तावेज, घोषणा पत्र के साथ भरकर जमा करना होगा। जिला मास्टर ट्रेनर एस आर अजय ने प्रशिक्षण में एसआईआर के कार्यक्रम अवधि की जानकारी दी गई। मुद्रण-प्रशिक्षण कार्य- दिनांक 28.10.2025 से 03.11.2025 तक, घर घर गणना चरण अवधि (घर-घर जाकर सत्यापन) कार्य- दिनांक 04.11.2025 से 04.12.2025 तक, मसौदा मतदाता सूची का प्रकाशन दिनांक 09.12.2025, दावे और आपत्ति की अवधि- दिनांक 09.12.2025 से 08.01.2026 तक, 5 नोटिस चरण ( सुनवाई और सत्यापन)- दिनांक 09.12.2025 से 31.01.2026, 6 मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन- दिनांक 07.02.2026 तक विशेष गहन पुनरीक्षण किया जाएगा।
कलेक्टर डॉ. कन्नौजे के समक्ष दी गई मास्टर ट्रेनरों को एसआईआर प्रशिक्षण
4 नवंबर से 4 दिसंबर तक होगा मतदाता सूची का पुनरीक्षण, घर-घर जाकर बीएलओ करेंगे मतदाताओं से संपर्क



