जशपुरनगर। वर्तमान समय में बढ़ते सायबर अपराध को देखते हुए, जशपुर पुलिस के द्वारा, ऐसे अपराधों से बचाव हेतु, आम नागरिकों को जागरूक करने के लिए, सायबर जन जागरूकता एवं संवाद नाम से विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पुलिस व पुलिस के द्वारा तैयार किए गए सायबर योद्धा, स्वयं,स्कूल, कालेजों, हॉट बाजारों में जाकर, आम नागरिकों को सायबर अपराध के प्रति जागरूक कर रही है, साथ ही टोनही प्रताडऩा जैसे सामाजिक कुरीतियों व मानव तस्करी के संबंध में भी जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 31.10.25 को, राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर, जशपुर पुलिस के द्वारा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर अनिल कुमार सोनी के मुख्य आतिथ्य में, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लोखंडी में सायबर जन जागरूकता एवं संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, साथ ही उपस्थित छात्र/ छात्राओं तथा गणमान्य नागरिकों राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई गई।
कार्यक्रम के दौरान सायबर सेल प्रभारी जशपुर से निरीक्षक मोरध्वज देशमुख उप निरीक्षक नसीरुद्दीन अंसारी के द्वारा सायबर अपराध के संबंध में बारीकी से, आम नागरिकों व छात्र छात्राओं को जानकारी दी गई साथ ही सायबर फ्रॉड से बचने हेतु निम्न निर्देश दिए गए, अनजान ईमेल या लिंक पर क्लिक न करें और कोई जानकारी साझा न करें। विश्वसनीय और सुरक्षित वेबसाइट्स का ही इस्तेमाल करें, जिनके क्ररु में ‘द्धह्लह्लश्चह्य’ हो और ताले का निशान दिखे। अपने ऑनलाइन खातों में दो-कारक प्रमाणीकरण (2स्न्र) सक्षम करें।
मजबूत और आसान से अनुमानित न हो पाने वाले पासवर्ड बनाएं और नियमित रूप से बदलें। सार्वजनिक वाई-फाई नेटवर्क पर संवेदनशील लेन-देन न करें, यदि आवश्यक हो तो ङ्कक्कहृ का उपयोग करें। व्यक्तिगत जानकारी जैसे मोबाइल नंबर, जन्मतिथि, आधार नंबर, बैंक डिटेल्स सोशल मीडिया या संदिग्ध वेबसाइट पर शेयर न करें। समय-समय पर अपने डिवाइस और ऐप्स को अपडेट रखें ताकि सुरक्षा बनी रहे। ऑनलाइन लेन-देन और लॉगिन गतिविधियों की नोटिफिकेशन निगरानी करें।
किसी भी अनजान कॉल या मैसेज में ह्रञ्जक्क कभी साझा न करें क्योंकि असली बैंक ऐसी मांग नहीं करता। साथ ही बताया गया कि किसी भी प्रकार की सायबर ठगी का शिकार होने पर तत्काल हेल्प लाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें, साथ ही निकटतम थाने व साइबर सेल को भी सूचित करें। यहां यह बताना आवश्यक है साइबर संवाद अंतर्गत थाना लोदाम के रेखा साहु द्वारा अपने साथ हुई 2 लाख 71 हजार रु की ठगी की, सूचना तत्काल देने पर, पुलिस के द्वारा, सायबर सेल की मदद से, तत्काल कार्यवाही करते हुए 02 लाख 01हजार रु को रिकव्हर कर लिया गया है, शेष रकम की रिकव्हरी की प्रक्रिया, प्रक्रियाधीन है, जिसे भी शीघ्र ही वापस लौटा लिया जावेगा।
उक्त कार्यक्रम के दौरान जशपुर पुलिस की नोनी रक्षा टीम के द्वारा भी महिलाओं व बच्चों से सम्बन्धित अपराधों व उनके अधिकारों के संबंध में भी जानकारी दी गई, साथ ही टोनही प्रताडऩा जैसे सामाजिक अंधविश्वास के संबंध में, जागरूक करते हुए, मानव तस्करी के दुष्प्रभावो से भी उपस्थित छात्र छात्राओं व नागरिकों को अवगत कराया गया। कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर अनिल कुमार सोनी के द्वारा उपस्थित छात्र छात्राओं व गणमान्य नागरिकों को, लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जीवनी से अवगत कराते हुए, राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई, साथ ही सायबर फ्रॉड से बचने हेतु जागरूक किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सायबर अपराध के संबंध में जागरूकता ही बचाव है, जागरूक रहकर ही ऐसे अपराधों से बचा जा सकता है। उनके द्वारा सायबर अपराधों से बचने हेतु दिए गए उक्त उपायों का अनिवार्यत: पालन हेतु भी, आम नागरिकों व छात्र छात्राओं से अपील की गई, व अपने परिजनों को भी जागरूक करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। साथ ही बताया गया कि जशपुर पुलिस के द्वारा सभी थाना/चौकी क्षेत्रों में पुलिस के द्वारा आम जनों के मध्य जाकर, लगातार, साइबर फ्रॉड जैसे अपराधों के सम्बन्ध में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
कार्यक्रम में पुलिस के द्वारा विद्यालयीन छात्र छात्राओं के मध्य, राष्ट्रीय एकता विषय को लेकर, निबंध, कविता व चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन कराया गया था, विजेता प्रतिभागियों को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी के द्वारा, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान ग्राम लोखंडी के सरपंच, जनप्रतिनिधि सहित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लोखंडी के प्राचार्य सहित 200 को संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय एकता दिवस पर पुलिस ने किया सायबर जन जागरूकता संवाद
सायबर अपराध के सम्बन्ध में किया जागरूक, साथ ही दिलाई एकता की शपथ



