जशपुर। यहां के गरीयादोहर में महाकुल समाज द्वारा आयोजित अष्ट प्रहरी अखंड कीर्तन में आज पत्थलगांव विधायक गोमती साय, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता, मंडल अध्यक्ष दिनेश प्रसाद सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। यहां पहुंच कर इन्होंने पूजा अर्चना की। इससे पहले बुधवार को रामनवमी महोत्सव पर जगह जगह शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होकर श्री राम प्रभु की जयकारा लगाते दिखे।रामनवमी महोत्सव के अवसर पर यहां के गरीयादोहर में भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में महिला पुरुष शामिल हुए।इस अवसर पर महाकुल समाज द्वारा बजरंग बली मंदिर प्रांगण में अष्ट प्रहरी अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया है।बुधवार को यहां के सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष शामिल होकर बाजे गाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। झंडे लेकर मंदिर प्रांगण से कलश यात्रा निकाली गई जो मुख्य बस्ती होकर मैनी नदी तट पहुंची, वहां से वैदिक मंत्र उच्चारण कर कलश में पवित्र जल भर कर पुन: वापस मंदिर प्रांगण लौटी और अधिवास रखा गया।आज गुरुवार की सुबह 7 बजे अष्ट प्रहरी अखंड कीर्तन नाम यज्ञ का शुभारंभ किया गया। बजरंग बली मंदिर समिति द्वारा आयोजित इस अष्ट प्रहरी अखंड कीर्तन में प्रदेश सहित अन्य राज्य ओडिशा झारखंड के कीर्तन मंडली शामिल होंगे।इस अखंड कीर्तन नाम यज्ञ में शामिल होने के लिए आसपास के हजारों श्रद्धालु शामिल होकर पूजा अर्चना करते हैं,साथ ही एक साथ बैठ कर महाप्रसाद ग्रहण करते हैं।