बिलासपुर। भारतवर्ष में लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस‘ के रुप में मनाया जाता है। राष्ट्रीय एकता दिवस पर आज 31 अक्टूबर 2025 को प्रात: 11 बजे मंड़ल रेल प्रबंधक कार्यालय प्रांगण में शपथ समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री राजमल खोईवाल ने अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के दौरान रेल कर्मियों ने देश की एकता और अखंडता को मजबूती देने, सरदार पटेल की दूरदर्शिता और आदर्शों का अनुसरण करने तथा देश की आंतरिक सुरक्षा को सुनिश्चित करने के प्रति अपने कर्तव्यों को निष्ठापूर्वक निभाने का संकल्प लिया। समारोह में अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री जे एस मीना सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी और मंडल के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

			
			

                                
                             
		
		
		
		
		