रायगढ़। जिले की एक मात्र नृत्य संस्था,रायगढ़ नृत्य कला संस्थान ने विगत 30 अक्टूबर को स्थानीय कमला नेहरू पार्क में अपना 13वाँ स्थापना दिवस केक कटिंग सेरेमनी व कल्चरल मीट करते हुए हर्षोल्लास के साथ मनाया। वहीं इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बजरंग यादव ने बताया कि यह नृत्य संस्था 2013 से शुरु होकर अपने सफलतम 13वाँ पूर्ण किया है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि महापौर जीवर्धन चौहान रहे। और कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के संरक्षक महावीर अग्रवाल समाज सेवी रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और केक कटिंग सेरेमनी के साथ हुई। तत्पश्चात् जिले के डांस कलाकारों की अद्धभुत डांस प्रस्तुतियों ने उत्सव के माहौल को और भी चार चांद लगाया। वहीं इस अवसर पर अपने उद्बोधन में नगर निगम महापौर ने संस्थान की 13वाँ स्थापना दिवस में संस्थान के सभी सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि यह नृत्य संस्था जिले में अपना अनेको कार्यक्रम कर चुकी है जो कि बहुत सराहनीय रहा है, यह नृत्य संस्था बीच – बीच में नृत्य कलाकारों को सदैव मंच प्रदान करती रहती है ऐसे कलाकारों व ऐसे संस्थान को मेरा पूर्ण सहयोग इनके आगामी कार्यक्रमों में भी रहेगा। उद्बोधन की अगली कड़ी में रायगढ़ नृत्य कला संस्थान के संरक्षक भाई महावीर अग्रवाल ने संस्था के स्थापना दिवस पर सभी सदस्यों को व पदाधिकारी गणों को बधाई दी व इस आयोजन के सभी सदस्यों की सराहना भी की।
संस्था अध्यक्ष हेमन्त महन्त ने अपने संस्थान के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को 13वर्ष तक पूर्ण अवलंब के लिए धन्यवाद दिया। वहीं इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थान संस्थापक -दिवाकर राव वासनिक,अध्यक्ष -हेमंत महंत, उपाध्यक्ष – विकास राम, सचिव-प्रेरणा देवांगन, सोशल मीडिया प्रभारी – आशीष यादव, व संस्थान के सभी सदस्य राज कमल, विवेक राम, सोनिया यादव,विक्की कर्ष,आशु यादव, सोम सिंदार, किस्मत चौहान, अभिनंदन दुबे, बजरंग यादव सहित अनेक सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।
रायगढ़ नृत्य कला संस्थान ने मनाया 13वाँ स्थापना दिवस



