रायगढ़। विकास खंड पुसौर में विकास खंड शिक्षा अधिकारी के रूप में शैलेश देवागंन का पदस्थापन पुसौर में किया गया है गुरूवार को कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत कार्यालय द्वारा स्वागत किया गया तत्पश्चात छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ पुसौर के रूप श्री देवागंन का बुके देकर आत्मीय स्वागत कर शिक्षा व शिक्षक हित में कार्य करने हेतु निवेदन किया गया।
संगठन की ओर से श्री एम डी ने सभी सदस्यों का परिचय करवाया गया तथा दुरेन्द्र नायक जी के द्वारा संगठन की ओर से बात रखते हुये गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा हेतु संगठन की ओर से साथ देने की बात कही गयी। विकास खंड स्त्रोत केन्द्र समन्वयशैलेन्द्र मिश्रा ने संगठन व अधिकारी के साथ समन्वय स्थापित करते हुये कार्य करने की बात करते हुये उत्कृष्ट शिक्षा पर बात रखा गया इस अवसर पर कार्यालय की ओर से मनीष सिन्हा सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी पुसौर, शैलेन्द्र मिश्रा बी आर सी पुसौर, सडानंद पुरसेठ व कार्यालय स्टाफ उपस्थित रहे तथा संगठन की ओर से महिपाल दास महंत अध्यक्ष, शैलेन्द्र मिश्रा जिला प्रवक्ता एवं मिडिया प्रभारी, दुरेन्द्र नायक सलाहकार, मुरलीधर गुप्ता कार्य. अध्यक्ष , दामोदर चौधरी उपाध्यक्ष, शान्तानु पंडा सचिव, मनोहर देहरी महामंत्री, कुलमणी महानंदिया प्रवक्ता, पिताम्बर गुप्ता प्रचार मंत्री , गंगोत्री सिंह नेताम महिला पदाधिकारी, सुजाता गुप्ता महिला पदाधिकारी, सेवक राम साहू विशेष कार्यकारिणी, चिंता गुप्ता संकुल अध्यक्ष, पंचानंद निषाद संकुल अध्यक्ष आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे उपरोक्त जानकारी संगठन के मीडिया प्रभारी के दिया गया।
नव पदस्थ बीईओ पुसौर शैलेश देवागंन का संयुक्त शिक्षक संघ पुसौर ने किया स्वागत’
