रायगढ़। शहर की अग्रणी सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था लॉयंस क्लब रायगढ़ प्राइड के सभी सदस्यों ने अध्यक्ष पूनम सिंह के विशेष मार्गदर्शन में सेवा ही सर्वोच्च धर्म है को प्रमुखता देते हुए विगत 30 अक्टूबर को शहर के चक्रधर नगर गौशाला में गोपाष्टमी के पावन अवसर पर लायंस क्लब प्राइड रायगढ़ द्वारा समाजसेवा की भावना से प्रेरित होकर ‘तुला दान – सेवा का सुंदर अभियान’ का आयोजन किया।वहीं इस कार्यक्रम के अंतर्गत क्लब के अनेक सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए तुला दान किया और गौसेवा, दान एवं पुण्य कार्य का सशक्त उदाहरण प्रस्तुत किया।गौशाला गौ सेवा करते हुए तुला दान कर गौ माताओं की पूजा अर्चना कर उनको श्रद्धा से गौ माताओं को गुड़, चोकर, रोटी का भोग लगाया। वहीं अध्यक्ष पूनम सिंह ने कहा कि इस पुण्य कार्य का उद्देश्य था समाज में सेवा, करुणा और परोपकार की भावना को बढ़ावा देना तथा गौसेवा के माध्यम से मानवता का संदेश प्रसारित करना। क्लब के इस नेक कार्य की सभी ने सराहना की।
इनका रही उपस्थिति
गोपाष्टमी पर्व व सामाजिक सेवा के कार्य को सफल बनाने में अध्यक्ष लॉयन पूनम सिंह, सचिव लॉयन डॉ नेहा अग्रवाल, लॉयन डॉ सविता साव, लॉयन मनीषा वर्मा, लॉयन आशा बेरीवाल, लॉयन सरिता अग्रवाल, लॉयन शिखा अग्रवाल, लॉयन मंजू बैजणियां,लॉयन चरणजीत घई, लॉयन मंजू डालमिया, लॉयन विनिता अग्रवाल, लॉयन लता अग्रवाल, लॉयन आभा अग्रवाल, लॉयन श्वेता रतेरिया, लॉयन मोहिनी अग्रवाल, लॉयन मिताली जिंदल, लॉयन वंदना रतेरिया, लॉयन सरिता रतेरिया सहित अनेक सदस्यों की उपस्थित रही व सराहनीय योगदान रहा।
लॉयंस क्लब रायगढ़ प्राइड ने तुला दान कर मनाया गोपाष्टमी पर्व



