रायगढ़। नए साल के मौके पर छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में कानून-व्यवस्था और यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने अतिरिक्त बल तैनात किया। जिले के सभी थाना क्षेत्रों में बुधवार सुबह से देर रात तक सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 98 वाहन चालकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए गए। इनमें से 52 मामले ट्रिपल सवारी के थे। इसके अलावा ड्रिंक एंड ड्राइव, ओवर-स्पीड और अन्य यातायात उल्लंघनों पर भी कार्रवाई की गई।
सडक़ों पर पुलिस जवानों की तैनाती
दुर्घटनाओं और असामाजिक गतिविधियों को रोकने के लिए शहर के प्रमुख चौक-चौराहों, नेशनल हाईवे और बाहरी सडक़ों पर पुलिस जवानों की तैनाती की गई थी। खासतौर पर रात के समय तेज रफ्तार से चलने वाले भारी वाहनों की भी जांच की गई और नियम तोडऩे वालों पर चालानी कार्रवाई की गई। डीपीएस सुशांतो बनर्जी ने बताया कि नए साल को देखते हुए जिले के सभी थानों की पुलिस पेट्रोलिंग पर थी। जांच के दौरान ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले करीब 98 वाहन चालकों पर चालान काटे गए और उन्हें भविष्य में नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई।
नए साल पर रायगढ़ में पुलिस का पहरा सख्त
ट्रैफिक नियम तोडऩे पर काटे 98 चालान, 52 ट्रिपल सवारी पकड़ी गई, ड्रिंक-एंड-ड्राइव करते भी मिले



