रायगढ़। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के दिशा निर्देशन एवं नगर पुलिस रायगढ़ मयंक मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना पुसौर पुलिस द्वारा अवैध शराब पर प्रभावी कार्रवाई जारी है।
कल थाना पुसौर की टीम सहायक उप निरीक्षक मनमोहन बैरागी के नेतृत्व में ग्राम भ्रमण एवं माइनर एक्ट की कार्यवाही के दौरान ग्राम बोडाझरिया में मुखबिर सूचना पर दबिश दी गई। सूचना थी कि गांडाराय बंजारा और उसका पुत्र देवानंद बंजारा अपने मकान के पीछे बिक्री हेतु महुआ शराब रखे हुए हैं। पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची तो मुखबिर के बताए अनुसार दो व्यक्ति टीवीएस एक्सल मोपेड के साथ मिले। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम गांडाराय पिता झुजु बंजारा (74 वर्ष) और देवानंद बंजारा पिता गांडाराय बंजारा (46 वर्ष), दोनों निवासी ग्राम बोडाझरिया बताया।
जांच के दौरान उनके पास रखे टीवीएस एक्सल क्रमांक सीजी 13 एएक्स 5636 से सफेद रंग के थैले में पन्नी में भरे 60 पाउच महुआ शराब तथा नीचे जमीन में रखी सफेद प्लास्टिक की 10 लीटर क्षमता वाली जरीकैन में लगभग 5 लीटर महुआ शराब कुल 15.800 लीटर महुआ शराब (कीमत लगभग 4240) बरामद की गई। साथ ही 40,000 कीमत की मोपेड वाहन भी जब्त की गई। गवाहों की मौजूदगी में बरामदगी पंचनामा तैयार कर आरोपियों को हिरासत में लिया गया।
थाने वापसी के दौरान आरोपियों के परिजन सुशीला बंजारा और खगेश्वर बंजारा ने पुलिस टीम के साथ अश्लील गाली-गलौज करते हुए झगड़ा कर पुलिस कार्यवाही में बाधा पहुंचाई और आरोपियों को थाना लाने से रोकने का प्रयास किया। इस पर चारों के विरुद्ध धारा 296, 221, 132, 3(5) बीएनएस एवं आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 59(ए) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
पुसौर पुलिस ने गांडाराय बंजारा एवं देवानंद बंजारा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है, जबकि अन्य आरोपियों के विरुद्ध आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
बोडाझरिया में पुसौर पुलिस की दबिश, 15.8 लीटर महुआ शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
शराब रेड कार्रवाई में बाधा डालने वालों पर भी नामजद एफआईआर



