रायगढ़। छग लोकसेवा आयोग की परीक्षा में नालंदा परिसर से तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को गौरवशाली सफलता मिलने पर बधाई देते हुए विधायक रायगढ़ वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा स्वप्निल वर्मा ने द्वितीय स्थान, पोलेश्वर ने चौथा स्थान, गौरव साहू की 13 वां स्थान, आदित्य ने 46 वा स्थान, रोहित वर्मा ने 48 वां स्थान, स्वाति साहू ने 73 वा स्थान हासिल किया है। ओपी चौधरी ने कहा मेहनत और समर्पण के जरिए यह मुकाम हासिल कर सभी छात्रों ने शिक्षा के मंदिर नालंदा परिसर का मान बढ़ाया है। इन छात्रों ने प्रदेश और युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए हमारे द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की सार्थकता को भी सिद्ध किया है। नालंदा परिसर से निकले युवा अब प्रदेश के विकास, सुशासन और जनकल्याण के कार्यों में सक्रिय योगदान देने को तैयार हैं। यह शानदार उपलब्धि आने वाली पीढ़ी के अभ्यर्थियों के लिए प्रेरणा दायक बनेगी और मार्गदर्शन भी देगी। सभी की सफलता की अपने जीवन के लिए गौरव और हर्ष का क्षण बताते हुए ओपी ने कहा यह सफलता मीठे फल के समान है, जिसका बीजारोपण रायपुर कलेक्टर रहते हुए आशा और विश्वास के साथ नालंदा परिसर के रूप में किया था। नई ऊर्जा, निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ प्रदेश के सर्वांगीण विकास में सक्रिय योगदान देने की उम्मीद जताते हुए बधाई प्रेषित की।



