रायगढ़। कांग्रेस के जिला अध्यक्षों की नियुक्ति के लिये प्रदेश के सभी जिलों में संगठन सृजन अभियान के बाद दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक में नामों पर विचार विमर्श हुआ। बैठक में पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, टी एस सिंहदेव सहित अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए थे तथा शुक्रवार को सभी वापस छत्तीसगढ़ लौट गये है।
ऐसा माना जा रहा है कि एक दो दिनों के भीतर नाम की घोषणा कर दी जावेगी स संगठन सृजन की बैठक में शामिल हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने दिल्ली से लौटने के बाद मीडिया से बातचीत में बताया कि इस माह के अंत तक जिला अध्यक्षों की सूची आ सकती है। दिल्ली में छत्तीसगढ़ के सभी नेताओं से वन टू वन चर्चा की की गयी और सभी की राय भी ली गई है। गौरतलब है कि एआईसीसी से जायदा छत्तीसगढ़ कांग्रेस को सूची का इंतजार है। बताया जा रहा है कि सबसे अच्छे कैंडिडेट को जिला अध्यक्ष बनाया जायेगा और जिला अध्यक्ष चुनने के बाद 10 दिनों की उन्हें दिल्ली में ट्रेनिंग दी जायेगी जिसमें राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खडग़े राजनीति करने के टिप्स देंगे। वहीं ट्रेनिंग के बाद हर माह उन्हें नया टास्क दिया जायेगा और टास्क के आधार पर आगे की रणनीति तय होगी। सभी जिला अध्यक्षों के कार्यो की मॉनिटरिंग सीधे एआईसीसी करेगी।
एआईसीसी की बैठक में जिला अध्यक्षों की सूची पर हुआ मंथन
एक दो दिन में नामों की हो सकती है घोषणा



