बिलासपुर। हावड़ा से सोना चोरी कर एक युवक अहमदाबाद एक्सप्रेस में सफर कर रहा था। जिसकी सूचना पर गोंदिया आरपीएफ ने अहमदाबाद एक्सप्रेस में सफर कर रहे यात्रियों की जांच कर रहे थे, इस दौरान एक संदिग्ध युवक पाए जाने पर उसकी जांच कर पूछताछ किया तो उसके पास से चोरी का 27 लाख रुपए का सोना पाया गया, जिसे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोमवार 18 अगस्त को हावडा से सोने की चोरी के आरोपी के गाड़ी संख्या 12834 अहमदाबाद एक्सप्रेस में यात्रा करने की सूचना मिलने पर रेल सुरक्षा बल, गोंदिया, सीआईबी गोंदिया, मंडल टास्क टीम गोंदिया के अधिकारी एवं बल सदस्यों द्वारा उक्त गाडी को गोंदिया रेलवे स्टेशन में समय 20.33 बजे जांच शुरू किया, इस दौरान कोच संख्या बी-7 में यात्रा कर रहे संदिग्ध ब्यक्ति से पुछताछ करने पर उसने अपना नाम- अतुल जाधव 24 वर्ष, हावडा से नागपुर तक सफर करना बताया और बताया कि वह नैहाटी (हावडा) में सोने की कारीगिरी का कार्य करता है तथा सोने के संबंध में पुछताछ करने पर उसने उपरोक्त चोरित सोना जैसा दिखने वाली पीली रंग की धातु लेकर यात्रा करना बताया। उक्त बरामद धातु एवं आरोपी को बल अभिरक्षा में लेकर रेल सुरक्षा बल गोंदिया लाया गया एवं स्थानीय पुलिस थाना- नैहटी, जिला- चैबीसपरगना (पश्चिम बंगाल) को सूचित किया गया। बरामद धातु का स्थानीय ज्वेलर्स, गोंदिया से परिक्षण कराया गया, जिन्होने धातु की परख कर सोना होना प्रमाणित किया तथा कुल वजन 275.930 ग्राम, कींमत रू. 27,50,000/- बताया। उपरोक्त आरोपी को बरामद संपत्ति के साथ अग्रिम कार्यवाही हेतु स्थानीय पुलिस थाना- नैहटी, जिला- चैबीसपरगना (पश्चिम बंगाल) को सुपूर्द किया गया। जाँच अधिकारी द्वारा मौके कार्यवाही में आरोपी अतुल जाधव को मामलें में संलिप्त पाकर मौके पर गिरफ्तार कर एफआईआर दर्ज कर 275.93 ग्राम गोल्ड (कीमत 27,50,000/-) जब्त किया है।
साढ़े 27 लाख का सोना के साथ आरपीएफ के हत्थे चढ़ा युवक
हावड़ा-अहमदाबाद एक्स. में पकड़ाया सोना चोर
