रायगढ़। सर्व समाज, छत्तीसगढ़ ने प्रदेश में लगातार उत्पन्न हो रही सामाजिक कशमकश, जनजातीय आस्था पर हो रहे आघात और सुनियोजित सांस्कृतिक टकराव के विरोध में 24 दिसंबर को प्रदेशव्यापी छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है। संगठन ने स्पष्ट किया कि यह बंद पूर्णत: शांतिपूर्ण, अहिंसक और संवैधानिक दायरे में आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रदेश के विभिन्न सामाजिक, जनजातीय और नागरिक संगठन सहभागी होंगे। सर्व समाज के इस आंदोलन को चेंबर ने भी समर्थन दिया है।
सर्व समाज ने कहा कि आमाबेड़ा क्षेत्र में हाल ही में घटित घटना कोई पहली या अकेली घटना नहीं है। इससे पहले भी छत्तीसगढ़ के जनजातीय, ग्रामीण और यहां तक कि मैदानी इलाकों में ऐसी घटनाएं सामने आती रही हैं। संगठन का आरोप है कि एक निश्चित पैटर्न के तहत ईसाई मिशनरियों और कन्वर्जन-प्रेरित समूहों द्वारा योजनाबद्ध तरीके से समाज में तनाव, टकराव और वैमनस्य फैलाने की कोशिशें की जा रही हैं, जिसका सीधा दुष्परिणाम जनजातीय समाज को भुगतना पड़ रहा है। यह जानकारी प्रेस कान्फे्रस के माध्यम से रायगढ़ के सुरेन्द्र सिंह बल एवं चक्रधर पटेल, इसमे प्रेमानंद सिदार,श्रीमति किरण चौहान, श्रीमति अनुषा कातोरे एवं श्रीमति स्नेहा तिवारी ने दी।
प्रदेश में बढ़ते सामाजिक तनाव के विरोध में आज छत्तीसगढ़ बंद
आमाबेड़ा घटना के बाद सर्व समाज का बड़ा ऐलान, शांतिपूर्ण आंदोलन की चेतावनी



