सारंगढ़। जिले के अंतर्गत ग्रापं बंजारी जो की ग्रापं गोड़म से लगके है। बंजारी गांव के अंदर में अवैध रूप से चूना भट्टा संचालित हो रहा है। जिसका मालिक मानस साहू ग्रापं बंजारी बताया जाता है। गांव के अंदर संचालित इस चुनाभ_ा से जो जहरीली गैस निकल रही है वह धीमी जहर का काम गांव वालों के लिए कर रहा है। यह चुना भट्टा से जहरीली धूआ निकालकर बंजारी गांव तथा आसपास के गांव में लोगों के स्वास्थ्य नली में घुस रहा है जिससे कैंसर जैसी गंभीर बीमारी हो रही है। शासन प्रशासन को इसका ध्यान नहीं है। जिला प्रशासन को तत्काल कार्यवाही करते हुए इसको सील करने की कवायत करनी चाहिए। गांव वालों का मानना है कि यह चूना भ_ा जो बंजारी गांव में संचालित हो रहा है इसका धुआं पूरे गांव में फैल जाता है और छोटे बच्चे और बड़े बुजुर्ग तथा अन्य को यह जहरीले धुंआ उनके शरीर में जाकर खांसी टीवी कैंसर जैसी बीमारी हो रही। यह फैक्ट्री बीच बस्ती में है जिस से लोगों का जीना दुर्लभ हो गया है। इस चूना भट्टा को तत्काल शासन प्रशासन को चाहिए कि इसको जप्ती बना बंद करवाने की कार्यवाही करें। सारंगढ़ के जिला कलेक्टर इस विषय पर गंभीरता से विचार करें।