सारंगढ़। कलश यात्रा के दौरान मधुमक्खियों का हमला आहतो को स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया सरिया नगर पंचायत का मामला जिले के सरिया में उस वक्त अफरा तफरी मच गया जब दुर्गा कलश यात्रा में शामिल हुए हजारों श्रद्धालुओं पे मधुमक्खियों के झुंड ने अचानक हमला कर दिया।जिसमे दर्जनों को स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए ले जाया गया है। जिसमे पुरुष महिला समेत बच्चे शामिल है। गौरतलब है कि सरिया के नवोदय दुर्गोत्सव समिति के कलश यात्रा का आयोजन किया गया था जहा आस पास के हजारों लोग कलश यात्रा में शामिल होने पहुंचे थे तभी उनपर मधुमक्खियों की झुंड ने हमला कर दिया।