रायगढ़। राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग नई दिल्ली ने स्व. लखीराम अग्रवाल स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय रायगढ़ को पीजी के चार नये कोर्स की स्वीकृति दी है, इससे अब यहां पडऩे वाले छात्रों को पीजी के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
उल्लेखनीय है कि रायगढ़ मेडिकल कालेज में पीजी चालू करने के लिए लगातार मांग चल रही थी, ताकि जिले में डाक्टरों की कमी को पूरी की जा सके, जिससे लगातार मांग के बाद अब राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग नई दिल्ली नए पाठ्यक्रमों को मंजूरी दिए जाने पर सीटों में वृद्धि होने से राज्य में एमबीबीएस पास करने वाले मेडिकल के छात्रों को लाभ मिलेगा। इससे राज्य में ही पीजी पाठ्यक्रम में प्रवेश बढऩे से छात्र यहीं पर उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेगे। हालांकि चार विषय में पीजी की अनुमति तो मिली है, लेकिन इसमें सीट फिलहाल कम है, जिससे स्वीकृति के अनुसार जनरल सर्जरी विभाग में 04, मेडिसिन विभाग में 04, प्रसुति एवं स्त्रीरोग विभाग 02, एवं चर्मरोग विभाग में 02 सीटो की मंजूरी दी है। ऐसे में मेडिकल कालेज के अधिष्ठाता डॉ. विनीत जैन ने बताया कि राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग नई दिल्ली से पीजी के चार नये कोर्स में स्वीकृति मिलने के बाद पीजी कोर्स (एमडी/ एमएस ) की सत्र 2025-26 में पूर्व से चालू पीजी कोर्स (एनाटॉमी, फिजियोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, पैथोलॉजी, एफ एम टी, कम्यूनिटीमेडिसिन, मनोरोग, आर्थो, एनेस्थीसिया, कान-नाक गला विभाग) सहित 40 सीटों में एडमिशन होगा। जिसका फायदा राज्य के एमबीबीएस पास छात्रों को मिलेगा। गौरतलब हो कि अभी तक मेडिकल कालेज में पीजी की स्वीकृति नहीं होने से यहां पढऩे वाले छात्रों का एमबीबीएस पूरा होने के बाद पीजी के लिए दूसरे कालेज या अन्य राज्यों में जाना पड़ता था, जहां से पीजी करने के बाद अपने सुविधा के अनुसार सेवा देते थे, लेकिन अब यह सुविधा रायगढ़ में शुरू होने के बाद जो भी छात्र एमबीबीएस पास करेंगे, वे यही से पीजी भी कर लेंगे, इससे छात्रों को भी दिक्कत नहीं होगी, और पीजी कंप्लीट होते ही डाक्टर बनकर रायगढ सहित अन्य जिलों में अपनी सेवाएं देंगे।
मेकाहारा को चार नये विषय में पीजी की मिली स्वीकृति
जनरल सर्जरी, मेडिसिन, प्रसुति एवं स्त्रीरोग एवं चर्मरोग के छात्रों के मिलेगा लाभ
