रायगढ़। शहर के सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था रामदास द्रौपदी फाउंडेशन के चेयरमैन समाजसेवी सुनील रामदास के विशेष मार्गदर्शन में विगत एक दशक से जिले के पर्यावरण को बेहतर बनाने के उद्देश्य से हर बारिश के मौसम में पूरे जिले में पौधारोपण व वृक्षारोपण का महाअभियान किया जा रहा है। वहीं इस महाअभियान से समाज के लोगों में जागरूकता भी आ रही है और लोग भी पौधारोपण व वृक्षारोपण के इस पुनीत महाअभियान में सहयोग व रोपण कर उसे संरक्षित करने का संकल्प भी ले रहे हैं व सर्वत्र रिक्त स्थानों में वृक्षारोपण व पौधारोपण किया जा रहा है।
सरस्वती शिशु मंदिर में वृक्षारोपण
रामदास द्रोपदी फाउंडेशन टीम प्रमुख राम यादव ने बताया कि विगत दिवस टीम के सदस्यों ने प्रतिष्ठित संस्था सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय राजीव नगर रायगढ़ में वृक्षारोपण संस्था के प्राचार्य जगदेव प्रसाद पटेल की उपस्थिति में पौधा वितरण का कार्यक्रम किया। जहां छायादार , फूलदार और फलदार पौधे लगाए। वहीं विद्यालय के भैया-बहनों एवं आचार्य बन्धु – भगिनीयों को 250 पौधे वितरण किया गया।सहयोगी जन संजू चौहान , लालसाय , देवानंद , रामशरण सहित विद्यालय के आचार्य पद्मलोचन पटेल , कुबेर लाल माली , जीधन लाल पटेल , तीजा पटवा , रजनी थवाईत , कविता तिवारी , ममता वंजारी , तृप्ति ओगले , सुषमा होता , विजया लक्ष्मी पटेल , दीपिका साहू , सीमा वर्मा , योगिता राठौर की उपस्थिति रही। इसी तरह शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसमुरा में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया है। जिसके अंतर्गत वृक्षारोपण व पौधारोपण किया गया। वहीं कार्यक्रम में श्रीमति ललिता त्रिपाठी, भरत त्रिपाठी, मोनिका इजारदार, दुर्गा शंकर नायक, सनत नायक, सरपंच कुसमुरा रामदास सहित अनेक सम्मानीय लोगों की उपस्थिति रही।
शहर के विविध स्थानों में किया गया वृक्षारोपण व पौधारोपण
रामदास द्रोपदी फाउंडेशन की अभिनव पहल
