बरमकेला। उत्कल ब्राह्मण समाज सेवा विकास समिति तहसील पुसौर के तत्वावधान में श्रीरामनवमी महापर्व पर पुसौर स्थित दुर्गा मंडप एवं अभिनव विद्या मंदिर परिसर में सामूहिक व्रतोपनयन संस्कार कार्यक्रम आयोजित की गई, जिसमें विधिवत मंत्रोच्चार व शंख ध्वनि के बीच 19 विप्रकुमारों का सामूहिक उपनयन संस्कार कराया गया। इससे पूर्व परिजनों ने बच्चों का अपने-अपने निवास पर हल्दी लेपन कर स्नान कराने व नए वस्त्र धारण कराने की परंपरा निभाई। उसके बाद मुख्य आचार्य पंडित गुणनिधि सतपथी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विप्रकुमारों का व्रतोपनयन संस्कार कराया गया तथा प्रत्येक वेदी पर 19 उपाचार्यो द्वारा उक्त संस्कार को सुसंपादन कराया गया। सनातन धर्म में जनेऊ का विशेष महत्व होता है। कहा जाता है कि इसे पहनने से बच्चे को ज्ञान प्राप्त होता है और वह जीवन भर नैतिक मूल्यों को बनाए रखता है। जहां तक उपनयन संस्कार की बात है, तो यह भी कहा गया है कि जनेऊ पहनने और इसके नियमों का पालन करने से बच्चों में अनुशासन का संचार भी होता है। इससे जुड़े कुछ पवित्र नियमों का पालन करना किशोरों को सिखाया जाता है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में उत्कल ब्राह्मण समाज सेवा विकास समिति पुसौर के अध्यक्ष अक्षयकुमार सतपथी एवं कार्यकारिणी व सदस्य, महिला समिति अध्यक्ष श्रीमती नलिनी पण्डा एवं कार्यकारिणी, युवा समिति अध्यक्ष चकाडोला पण्डा एवं कार्यकारिणी तथा व्रतोपनयन संचालन समिति अध्यक्ष मोहित सतपथी एवं कार्यकारिणी तथा व्रतोपनयन कार्यक्रम समन्वयक गोकुल प्रसाद पण्डा तथा पुसौर के समस्त सदस्यों का विशेष योगदान रहा। उक्त जानकारी समाज के मीडिया प्रभारी लोकेश सतपथी द्वारा दिया गया।