रायगढ़। जिले में हाथी को देखकर भाग रही युवती गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। उसके कमर और गले के पास चोट आई है। जानकारी के अनुसार, बाकारूमा रेंज के रैरूमा गांव में बुधवार की रात एक हाथी के आने से अफरा-तफरी मच गई।
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। वनकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल 17 वर्षीय कुंती मांझी को पत्थलगांव अस्पताल में भर्ती कराया। विभाग की ओर से युवती को तुरंत सहायता राशि दी गई।
29 किसानों की फसल की नुकसान
इसी रात क्षेत्र के विभिन्न गांवों में हाथियों ने कुल 29 किसानों की फसलें रौंद डालीं। कापू रेंज के पसउडेरा गांव में 9 किसानों, पारेमेर में 5, दर्रापारा और कमरई में 9, छाल के सिंघीझाप में 3, बनहर में 1 और धरमजयगढ़ में 2 किसानों के धान की फसल को हाथियों ने नुकसान पहुंचाया। ग्रामीणों का कहना है कि हाथियों का झुंड बीते कई दिनों से गांवों के आसपास घूम रहा है, जिससे लोगों में भय का माहौल बना हुआ है।
जिले के जंगलों में 74 हाथियों की मौजूदगी
वन विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार जिले के जंगलों में कुल 74 हाथी विचरण कर रहे हैं। जिसमें छाल रेंज में 28 हाथी, धरमजयगढ़ रेंज में 7 हाथी,बाकारूमा रेंज में 1 हाथी, लैलूंगा रेंज में 2 हाथी, कापू रेंज में 32 हाथी, घरघोड़ा रेंज में 2 हाथी, रायगढ़ रेंज में 2 हाथी, इनमें 35 नर, 25 मादा और 14 शावक शामिल हैं। वन विभाग के अनुसार, त्योहारी सीजन में हाथियों की गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है, ताकि फसल और जनहानि से ग्रामीणों को सुरक्षित रखा जा सके।
हाथी को देखकर भाग रही युवती गिरकर घायल
कापू के जंगल से रैरूमा तक पहुंचे हाथी
