रायगढ़। गुणवत्ता की अलख जगाने में जिंदल पावर लिमिटेड, तमनार की क्वालिटी सर्किल टीमें सदैव अग्रणी रही हैं। अपने नवाचार, समर्पण और क्रियात्मकता के बल पर ये टीमें निरंतर नए आयाम स्थापित कर रही हैं। भिलाई स्थित शंकराचार्य विश्वविद्यालय में 10 से 12 अक्टूबर तक त्रिदिवसीय 16वां चैप्टर कन्वेंशन आयोजित किया गया। यह आयोजन ‘आत्मनिर्भर विकसित भारत के लिए गुणवत्ता अवधारणाएँ’ विषय पर केंद्रित था। इस कार्यक्रम में चैप्टर स्तर की 237 टीमों ने भाग लेकर अपने संयंत्रों में किए गए नवाचार एवं गुणवत्ता सुधार कार्यों की उत्कृष्ट प्रस्तुतियाँ दीं।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पवन कुमार (ईडी- एचआर नालको), डी. के. श्रीवास्तव (ईडी क्यूसीएफआई), आई. पी. मिश्रा (चेयरमैन, शंकराचार्य विश्वविद्यालय), हिमांशु झा (जैसवाल निक्को) एवं जी. पी. सिंह (वाइस प्रेसिडेंट, क्यूसीएफआई भिलाई) की गरिमामयी उपस्थिति रही। उनके करकमलों से कार्यक्रम का समापन सम्पन्न हुआ। इस आयोजन में दिनेश राठौर के नेतृत्व में जिंदल पावर लिमिटेड, तमनार की तीन क्वालिटी सर्किल टीमें और दो सेफ्टी सर्किल समूहों ने भागीदारी की टीम आकाश-पुष्पक साहा, डॉ. अजय पटनायक, मिनकेतन नायक, जयराम गुडिय़ा, मकरध्वज राठिया, टीम चिंतन-गौरव दीक्षित, गोपाल पटेल, संतोष चौधरी, बरुण मालवीय, अभय सिंह, टीम प्रगति – आलोक वर्मा, नीलांबर पटेल, सुंदरमणि साहू, सुमित राय, सामंता, सेफ्टी सर्किल- सेफ्टी सेनर्जी-प्रभु दत्त बक्सी, शिवांशु साहू, प्रशांत चंद्राकर, ईशा वर्मा, सेफ्टी सर्किल- सेफ्टी चैंपियन- डॉ. दिव्य रंजन बेहरा, रोशन लहरी, यशवंत साहू, योगेश पटेल, इन टीमों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिंदल पावर का गौरव बढ़ाया।
जहाँ टीम चिंतन को सिल्वर अवार्ड मिला, वहीं शेष सभी टीमों ने गोल्ड अवार्ड अर्जित कर जिंदल पावर लिमिटेड, तमनार को गौरवान्वित किया। इन उपलब्धियों पर संयंत्र प्रमुख व्ही. आर. रेड्डी, गजेंद्र रावत, ओम प्रकाश, अमित पांडे, सचिन पटनायक, सुधीर विश्वास, राजेश सिंह, अश्वनी कुमार और गणेश राजू सहित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने विजेता टीमों को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
जिंदल पावर तमनार के गुणवत्ता समूहों ने चैप्टर कन्वेंशन में किया शानदार प्रदर्शन
