खरसिया। ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए जब युवा नेतृत्व आगे आता है, तो परिणाम सराहनीय होते हैं। इसी का एक बेहतरीन उदाहरण हाल ही में जनपद पंचायत खरसिया के मदनपुर ग्राम पंचायत में देखने को मिला, जहाँ उपसरपंच धनेश्वर गवेल जो कि पंचायत के विकास में हमेशा तत्पर रहते हुए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ने जनहित में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए उपेन्द्र कॉलोनी, बुधवार बाजार, विनोबा भावे नगर और लक्ष्मण मोहल्ला में स्ट्रीट लाइटें लगवाने की पहल की। इन क्षेत्रों में लंबे समय से रात के समय अंधेरा छाया रहता था, जिससे लोगों को काफी परेशानी होती थी। विशेष रूप से महिलाएं, बुजुर्ग और स्कूली बच्चे असुरक्षा महसूस करते थे। लेकिन अब उपसरपंच की इस पहल से इन मोहल्लों की सूरत बदल गई है। रात होते ही सडक़ों पर उजाला फैलने लगा है, जिससे जनता में न केवल राहत बल्कि सुरक्षा की भावना भी मजबूत हुई है। धनेश्वर गवेल, जो कि युवा सोच के प्रतिनिधि माने जा रहे हैं, उनकी इस कार्यशैली की लोग खुले दिल से प्रशंसा कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि आज के समय में जब अधिकतर जनप्रतिनिधि केवल वादे करते हैं, वहीं धनेश्वर गवेल जैसे युवा नेता काम करके दिखा रहे हैं।स्थानीय निवासियों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उपसरपंच की यह सोच साबित करती है कि अगर नीयत साफ हो और इरादे मजबूत हों, तो गांवों में भी शहर जैसी सुविधाएं लाई जा सकती हैं। गांव के लोगों ने उन्हें धन्यवाद दिया और उम्मीद जताई कि आगे भी इसी तरह विकास के कार्य होते रहेंगे।