रायगढ़। अपने कमरे में सो रही एक महिला की उसके साड़ी से गला घोटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। सुबह में जब परिजनों ने देखा तो इसकी सूचना छाल पुलिस को दी, जिससे पुलिस मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार छाल थाना क्षेत्र के ग्राम बांधापाली निवासी रमिला बाई (30 वर्ष) का पति धन सिंह कंवर (65 वर्ष) की करीब 5 साल पहले मौत हो गई थी, रमिला बाई धनसिंह की दूसरी पत्नी थी और उसकी पहली पत्नी आरती बाई (60 वर्ष) के साथ रहती थी। ऐसे में मंगलवार की रात को सभी ने खाना खाकर अपने-अपने कमरे में सोने चले गए, बुधवार की सुबह जब आरती बाई के बच्चे रमिला का दरवाजा खटखटाए, तो अंदर से कोई जवाब नहीं मिला, जिसके बाद किसी तरह उसके दरवाजा को जोर से धक्का दिया तो कमरे के भीतर रमिला बाई का नग्न हालत में लाश पड़ा हुआ था। जिससे इसकी सूचना छाल पुलिस को दी गई, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पंचनामा दर्ज करते हुए मामले को जांच में लिया है। वहीं बताया जा रहा है कि उसके घर दो युवकों का आना-जाना रहता था, ऐसे में पुलिस ने एक संदेही को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है और दसूरे की तलाश जारी है।
क्या कहती है पुलिस
इस संबंध में छाल थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने बताया कि प्रारंभिक जांच में साड़ी से गला दबाने का संदेह हो रहा है। ऐसे में संदेही से पूछताछ चल रहा है, बहुत जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
साड़ी से गला घोंटकर महिला की हत्या
