रायगढ़. एक युवक को पोस्ट आफिस में सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर दो लाख रुपए की मांग की गई थी, इससे युवक ने एक लाख रुपए और बाकी रकम ज्वाइनिंग लेटर आने के बाद देने की बात हुई, लेकिन दो माह बीत जाने के बाद भी नौकरी नहंीं लगने पर पीडि़त ने इसकी शिकायत कोतवाली थाना में दर्ज कराया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक, किरोड़ीमल नगर निवासी किशन चंद्रा पिछले कुछ महीनों से नौकरी की तलाश में था। इस दौरान उसे पता चला कि बरमकेला क्षेत्र के ग्राम पडक़ीपाली निवासी कैलाश यादव ने ईतवारी बाजार रायगढ़ में ‘जीवनधन रोजगार ऑफिस’ नाम से एक संस्थान खोल रखा है, जो बेरोजगार युवाओं को नौकरी दिलाने का दावा करता है। इससे किशन ने जब उससे संपर्क किया तो कैलाश यादव ने कहा कि वह डाक विभाग में मल्टी टास्किंग स्टाफ के पद पर नौकरी लगवा सकता है। इसके लिए उसने 2 लाख रुपए की मांग की। साथ ही कैलाश यादव ने किशन को भरोसा दिलाया कि वह कई लोगों को नौकरी लगवा चुका है। उसकी नौकरी भी पक्की है। उसकी बातों पर भरोसा करते हुए किशन ने 25 जुलाई को 1 लाख रुपए कैश दे दिए। आरोपी ने वादा किया कि 7 दिनों के भीतर ज्वाइनिंग लेटर मिल जाएगा। लेकिन दो महीने बीत जाने के बाद भी न तो कोई लेटर आया, न नौकरी की खबर मिली। इससे किशन ने जब उससे संपर्क कर अपने पैसे वापस मांगने लगा तो आरोपी कैलाश यादव ने टालमटोल करना शुरू कर दिया। इसके बाद किशन को समझ आ गया कि उसके साथ ठगी हुई है। जिसके बाद उसने शनिवार को कोतवाली थाना रायगढ़ में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 318(4) बीएनएस के तहत धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पोस्ट आफिस में नौकरी लगवाने 1 लाख की ठगी
ठग ने जीवनधन रोजगार ऑफिस खोलकर युवाओं को लेता है झांसे में, शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने शुरू की जांच
