रायगढ़. शनिवार को सुबह से निकली चिलचिलाती धूप के बीच अचानक बादल व हवा शुरू हो जाने से अधिकतम तापमान में तीन डिग्री तक गिरावट आ गई थी, लेकिन गर्मी व उमस ने लोगों को परेशान कर दिया था। लेकिन शाम को अचानक हवा की गति बढऩे से थोड़ी राहत मिली, लेकिन लगातार मौसम में बदलाव होने से देर रात तक हल्की वर्षा होने की संभावना बन रही है।
उल्लेखनीय है कि विगत विगत सप्ताहभर से तेज धूप के चलते शहर का तापमान काफी बढ़ गया था, जिसके चलते दोपहर में जहां सडक़ें विरान होने लगी थी, तो वहीं देर शाम तक गर्म हवा के थपेड़े परेशान कर रहे थे। जिससे लोग बाहर कम ज्यादातर घरों में ही रहना पसंद कर रहे थे, लेकिन शनिवार को सुबह से ही आसमान में हल्की बादल आना शुरू हो गया था, जिससे धूप का असर कुछ कम रहा लेकिन मौसम में उमस भरे होने से लोग परेशान रहे। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि एक एक पश्चिमी विक्षोभ मध्य क्षोभमंडल में द्रोणिका के रूप में 76 डिग्री पूर्व और 32 डिग्री उत्तर में स्थित है। साथ ही एक उत्तर-दक्षिण द्रोणिका मध्य महाराष्ट्र के दक्षिणी भाग से मन्नार की खाड़ी तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक बना हुआ है। एक उपरि हवा का चक्रवाती परिसंचरण पूर्वी बिहार और उससे लगे हिमालयीन पश्चिम बंगाल के ऊपर 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। जिसके चलते रविवार को जिले के कुछ स्थानों पर हल्की वर्ष तथा गरज-चमक के साथ अंधड़ चलने की संभावना है। जिससे अगले दो से तीन दिनों तक अधिकतम तापमान में मामूली गिरावट आ सकती है।
शहर का तापमान पहुंचा 41 डिग्री
उल्लेखनीय है जिले में जहां विगत एक सप्ताह से 44-45 डिग्री तक तापमान पहुंच जा रहा था, जिसके चलते पूरा जिला लू के चपेट में आ गया था, लेकिन शनिवार को द्रोणिका सक्रिय होते ही एकाएक बादल आ गया, जिसके चलते तीन डिग्री गिरावट के साथ अधिकतम तापमान 41 डिग्री तक पहुंचा था, लेकिन इसके बाद भी कुछ खास रहत नहंीं मिली थी, जिसके चलते दोपहर में कुछ देर के लिए सडक़ें विरान हो गई थी, लेकिन शाम के चार बजते ही फिर से आवागन शुरू हो हो गया।
सुबह-शाम निकल रहे लोग
इन दिनों पड़ ही भीषण गर्मी को देखते हुए दिन के समय पूरा बाजार खाली रहता है, वहीं गर्मी से बचने के लिए अब लोग सुबह शाम ही घरों से निकल रहे हैं, जिसके चलते शहर की सडक़ों पर अब जाम का नजारा ज्यादातर शाम को दिखाई दे रहा है। वहीं व्यवसायियों का कहना है कि अब शादी का मौसम होने के बावजूद भी लोग गर्मी के चलते शाम को ही घरों से निकल रहे हैं।
तापमान में आई 3 डिग्री गिरावट
द्रोणिका सक्रिय होने से बुंदा-बांदी के साथ अंधड़ की संभावना
