रायगढ़। ग्राम स्तर पर उत्पन्न होने वाली विभिन्न समस्याओं एवं आपसी मामलों का समाधान सुलह-समझौते के माध्यम से करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा ‘पंचायत समाधान मंच’ की शुरुआत की गई है। इस पहल के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर ही संवाद एवं आपसी सहमति के माध्यम से समाधान का प्रयास किया जाएगा। जिला कलेक्ट्रेट स्थित सृजन सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश श्री जितेंद्र कुमार जैन ने पंचायत समाधान मंच का विधिवत शुभारंभ किया। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी, जिला पंचायत सीईओ श्री अभिजीत बबन पठारे, अपर कलेक्टर डॉ. प्रियंका वर्मा, अपर कलेक्टर श्री रवि राही सहित प्रशासनिक अधिकारी-कर्मचारी एवं नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने कहा कि पंचायत समाधान मंच का मुख्य उद्देश्य ग्राम स्तर पर संवाद, समन्वय एवं आपसी समझ को प्रोत्साहित करना है, ताकि समस्याओं का समाधान स्थानीय स्तर पर ही सरल और सहज रूप से किया जा सके। अपर कलेक्टर श्री रवि राही ने बताया कि पंचायत समाधान मंच के अंतर्गत मामलों का निराकरण मध्यस्थता प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा। इस प्रक्रिया में दोनों पक्षों की सहमति से तटस्थ व्यक्तियों की सहायता लेकर समाधान निकाला जाएगा। उन्होंने बताया कि यह प्रक्रिया पूरी तरह गोपनीय होगी तथा आपसी सहमति से तैयार समाधान को लिखित रूप में दर्ज किया जाएगा। पंचायत समाधान मंच के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु पंचायत स्तर पर समाधान मंच तथा अनुविभाग एवं जिला स्तर पर समितियों का गठन किया गया है। पंचायत स्तर पर समाधान मंच द्वारा सुलह की प्रक्रिया अपनाई जाएगी, जबकि अनुविभाग एवं जिला स्तरीय समितियाँ मार्गदर्शन, निगरानी एवं समीक्षा की जिम्मेदारी निभाएंगी। इस पहल से ग्राम स्तर पर संवाद की संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा तथा पारंपरिक रूप से आपसी सहमति से समस्याओं के समाधान की परंपरा को पुन: सशक्त किया जा सकेगा।
जिला प्रशासन की अभिनव पहल: ’पंचायत समाधान मंच’ का शुभारंभ
ग्राम पंचायत स्तर पर समाधान मंच के माध्यम से सुलह होंगे आपसी मामले, अनुविभाग एवं जिला स्तरीय समितियों से होगी निगरानी और समीक्षा



