रायपुर। जिले में अवैध प्लाटिंग करने वालों के खिलाफ प्रशासन की सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। राजस्व विभाग की टीम ने ग्राम माना, डोमा और दतरेंगा में अवैध रूप से की गई प्लाटिंग को ध्वस्त किया। हाल ही में सेजबहार, डूमरतराई और अटल नगर स्थित एनआरडीए इलाके में भी अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चला था।
दरअसल, प्रशासनिक टीम ने ग्राम माना में लगभग 4 एकड़ भूमि पर की गई अवैध प्लाटिंग को तोड़ दिया। प्लिंथ को ध्वस्त कर सडक़ और रास्तों को काटकर प्लॉटिंग को खत्म कर दिया है। इसी तरह ग्राम डोमा में 3 एकड़ अवैध प्लाटिंग और ग्राम दतरेंगा में 4 एकड़ भूमि पर किए गए अवैध प्लॉटिंग कार्य को भी पूरी तरह तोड़ दिया गया। कलेक्टर गौरव कुमार सिंह के मार्गदर्शन में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। हाल ही में ग्राम सेजबहार, डूमरतराई और अटल नगर (एनआरडीए क्षेत्र) में भी प्रशासन ने अवैध निर्माण और प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की थी। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि बिना स्वीकृति या अनुमति के किए गए किसी भी प्लाटिंग कार्य के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
राजधानी के अवैध प्लाटिंग पर चला प्रशासन का बुलडोजर
माना, डोमा और दतरेंगा, सेजबहार-डूमरतराई में अवैध निर्माण ध्वस्त
