रायपुर। राजधानी रायपुर में पुलिस ने शनिवार को 2 युवक को रिवाल्वर और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रिवाल्वर और जिंदा कारतूस जब्त कर लिया है और दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।
दरअसल, एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट को सूचना मिली थी कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र के शिव मंदिर के पास एक मकान में एक व्यक्ति अपने पास रिवाल्वर रखा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने छापा मारा। इस दौरान पुलिस ने अमानत अली नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके कमरे से एक रिवाल्वर बरामद हुई। पूछताछ में अमानत अली (20) ने बताया कि उसके साथी सिमोन पांडे (21) के पास रिवाल्वर का कारतूस है। पुलिस ने सिमोन पांडे को भी गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 2 जिंदा कारतूस बरामद किए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी अमानत अली पहले भी न्यू राजेन्द्र नगर थाना से चोरी के मामले में जेल जा चुका है। फिलहाल, पुलिस दोनों आरोपी से रिवाल्वर और जिंदा कारतूस के बारे पूछताछ कर रही है। ताकि सप्लाई चेन पर भी कार्रवाई की जा सके।
रिवाल्वर-जिंदा कारतूस के साथ 2 गिरफ्तार
आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज, सप्लाई चेन को लेकर पूछताछ जारी
