घरघोड़ा। घरघोड़ा में शुक्रवार को भीम आर्मी भारत एकता मिशन छत्तीसगढ़ के बैनर तले ऐतिहासिक आंदोलन देखने को मिला, जब सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय घरघोड़ा का घेराव कर तालाबंदी कर दी। भीम आर्मी के प्रदेश स्तर के इस आंदोलन में रायगढ़, जशपुर, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा सहित आसपास के जिलों से कार्यकर्ता भारी संख्या में पहुंचे। नारे गूंजे जय भीम-जय संविधान, समानता हमारा अधिकार है। आंदोलन का मुख्य मुद्दा था – भरत खंडेल प्रकरण, जिसमें अनुसूचित जाति वर्ग के एक परिवार का पचास वर्षों से बसे आशियाने को प्रशासनिक लापरवाही और पक्षपातपूर्ण कार्रवाई के चलते ध्वस्त कर दिया गया। परिवार को अब तक न तो पुनर्वास मिला, न मुआवजा, और न ही न्याय की कोई सुनवाई। इस अन्याय के विरोध में भीम आर्मी भारत एकता मिशन छत्तीसगढ़ ने 10 अक्टूबर को घरघोड़ा एसडीएम कार्यालय में महा आंदोलन और तालाबंदी का ऐलान किया, जो प्रदेशभर में चर्चा का विषय बन गया है प्रदेश पदाधिकारियों और जिलों से उमड़ा भीम आर्मी का जनसैलाब इस आंदोलन में प्रदेश और जिला स्तर के कई वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हुए।
काशर््क्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे राज कुमार जांगडे, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, भीम आर्मी छत्तीसगढ़ अमृत डहरिया, पूर्व जिला अध्यक्ष बिलासपुर रूपेश दिवाकर, पूर्व जिला उपाध्यक्ष बिलासपुर सूरजभान, पूर्व जिला अध्यक्ष जशपुर बसंत लहरे, वरिष्ठ पूर्व जिला उपाध्यक्ष रायगढ़ कुसुम बघेल, पूर्व जिला उपाध्यक्ष रायगढ़ गुलशन लहरे, पूर्व मीडिया प्रभारी रायगढ़ सुनील सोनी, पूर्व जिला सचिव रायगढ़, राहुल आज़ाद, जिला सचिव,जांजगीर-चांपा जगमोहन खांडे, कार्यकारी सदस्य चांपा इकाई, सम्पत कुर्रे, ब्लॉक उपाध्यक्ष घरघोड़ा,प्रताप जोल्हे, पूर्व ब्लॉक उपाध्यक्ष घरघोड़ा, सूरज लहरे, पूर्व प्रथम ब्लॉक अध्यक्ष घरघोड़ा,अमृत खांडे, सक्रिय सदस्य घरघोड़ा ब्लॉक, जगत लाल खंडेल, सामाजिक कार्यकर्ता घरघोड़ा इसके अतिरिक्त संत राम खूंटे (बीडीसी छाल) और गोडवाना गणतंत्र पार्टी के जिला पदाधिकारी भी आंदोलन में शामिल हुए और समर्थन दिया। लगातार बारिश और खराब मौसम के बावजूद भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं का जोश कम नहीं हुआ। एसडीएम कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं ने घंटों तक धरना दिया और तालाबंदी कर नारेबाजी करते रहे। पुलिस प्रशासन ने मौके पर भारी सुरक्षा व्यवस्था की, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके। जब तक भरत खंडेल प्रकरण में दोषियों पर कार्रवाई नहीं होती, मुआवजा और पुनर्वास की व्यवस्था नहीं होती तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा।
घरघोड़ा में भीम आर्मी का बड़ा आंदोलन : एसडीएम कार्यालय का घेराव और तालाबंदी
