रायगढ़-किसी भी प्रतियोगिता में एक टीम विजेता बनती है तो दूसरी उपविजेता बनती है।परंतु बेहतर यह है कि आप दोनो ही टीमें इस प्रतियोगिता की सर्वश्रेष्ठ टीमों में शुमार है।जिनके खिलाडिय़ों ने अपनी काबिलियत के दम पर अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाया।उक्त बाते श्रीमती सुषमा प्रकाश नायक द्वारा ग्राम सांपखंड में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता समारोह के फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में कही गई।वही उनके द्वारा आयोजन समिति की शानदार आयोजन के लिए जमकर सराहना की गई।बताना लाजमी होगा कि श्रीमती सुषमा प्रकाश नायक के आगमन पर आयोजन समिति द्वारा गाजे बाजे और फटाकों के साथ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि का शानदार स्वागत सत्कार किया गया।जहा उनके हाथो प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों एवम विजेता टीम का कप एवम जीत की राशि प्रदान कर सम्मान किया गया।
मैच हुआ टाई,सुपर ओवर से हुआ फैसला
गौरतलब हो कि सांप खंड में बीते कई वर्षो से आयोजन समिति द्वारा शानदार क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाता रहा है।इस बारह भी आयोजित प्रतियोगिता के छत्तीसगढ़ व उड़ीसा की लगभग 68 टीमों द्वारा हिस्सा लिया गया।जहा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए ननसिया एवम आरमुड़ा की टीम ने फाइनल में अपनी जगह बनाई थी।वही दस ओवर के निर्धारित मैच में आरमुड़ा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 73 रन का लक्ष्य विरोधी टीम को प्रदान किया था।जहा संघर्षपूर्ण मुकाबले में ननसिया की टीम ने मैच टाई कर दिया।जिसके बाद सुपर ओवर में बैटिंग करने उतरी ननसिया की टीम ने 1 ओवर के 24 रन ठोक डाले,जिसका पीछा करने आरमुड़ा की टीम नाकाम रही।और विजेता की ट्राफी ननसिया को मिली।जिसे मुख्य अतिथि द्वारा विजेता टीम को प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इनकी रही उपस्थिति
आयोजित कार्यक्रम में श्रीमती सुषमा प्रकाश नायक के साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों में प्रमुख रूप से बासु प्रधान,रवि गुप्ता,श्रीमती रिंकी पांडे,श्रीमती संजुक्ता सिंह,प्रदीप सा,राजेश प्रधान,करुणाकर भोय,नीलांबुज सा,सत्यानंद,भीम प्रधान,सीताराम देहरी,बलराम गुप्ता,सुरेंद्र सा,सुभाष सा,खीर सागर सा,नारायण भोय,कृष्णा गुप्ता,किशोरी लाल सहित अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।
सांपखंड में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल हुई सुषमा प्रकाश नायक
विजेता टीम को कप भेंटकर किया सम्मानित
