रायगढ़। एक 8 साल की बच्ची की केलो नदी में डूबने से मौत हो गई। जब आसपास के लोगों को मामले की जानकारी हुई, तो उसके शव को पानी से बाहर निकला। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के समलाई मंदिर घाट के पास का है।
मिली जानकारी के अनुसार, जोगीडीपा निवासी सीता सारथी (8 वर्ष) शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे अपनी 2-3 सहेलियों के साथ नहाने के लिए केलो नदी गई थी। नहाने के दौरान सीता अचानक गहरे पानी में चली गई और बाहर नहीं निकल सकी।
उसकी सहेलियों ने जब यह देखा, तो चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और स्थानीय युवकों ने बच्ची को बचाने के लिए नदी में छलांग लगाई, लेकिन वह नजर नहीं आई। इसी बीच पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। करीब आधे घंटे की तलाश के बाद बच्ची का शव पानी से बरामद किया गया।
पुलिस ने शव को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने सीता को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।फिलहाल पुलिस ने मामले में मर्ग दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
स्थानीय युवक प्रशांत सोनी ने बताया कि नदी से चीखने की आवाज सुनकर हम लोग मौके पर पहुंचे। नदी में छलांग लगाकर बच्ची को खोजने की कोशिश की, लेकिन आधे घंटे तक नहीं मिली। बाद में पुलिस और गोताखोरों की मदद से शव बरामद किया गया, तब तक बच्ची की मौत हो चुकी थी।
केलो नदी में डूबने से मासूम बच्ची का करुणांत
सहेलियों के साथ गई थी नहाने, जान बचाने युवकों ने लगाई छलांग



