रायगढ़. रायपुर मंडल में सिगनलिंग का कार्य चलने के कारण झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमो को रद्द किया गया है। उल्लेखनीय है कि विगत लंबे समय से रेलवे विभाग द्वारा लगातार लाईन विस्तार का कार्य किया जा रहा है। जिसके चलते हर हमेशा कहीं न कहीं यात्री गाडिय़ों का परिचालन प्रभावित हो रहा है। ऐसे में अब दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल के रायपुर-दुर्ग सेक्सन में सरोना और कुम्हारी के बीच ऑटोमेटिक सिगनलिंग और अपगे्रडेशन कार्य किया जा रहा है। जिससे २८ दिसंबर को १२ बजे से २९ दिसंबर को दो बजे तक २६ घंटे का नॉन इंटरलाकिंग कार्य किया जाना है। जिसके चलते लोकल ट्रेनों का प्ररिचालन प्रभावित हुआ है। इस दौरान गाड़ी संख्या ०८८६२ झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर २८ दिसंबर को बिलासपुर में समाप्त होगी तथा बिलासपुर -गोंदिया के मध्य रद्द रहेगी। साथ ही गाड़ी संख्या ०८८६१ गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर २८ दिसंबर को गोंदिया के स्थान पर बिलासपुर से झारसुगुड़ा के लिए रवाना होगी, तथा गोंदिया-बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी। ऐसे में अब यात्रियों को गोंदिया तक जाने के लिए बिलासपुर से दूसरी ट्रेन का इंतजार करना पड़ेगा।
झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमो आज रद्द

By
lochan Gupta
