रायगढ़। वन एवं जलवायु परिवर्तन हविभाग द्वारा 17 से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसके तहत गुरूवार को खरसिया शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल बरभौना में एक पेड़ मां के नाम पौधरोपण किया। आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल बरभौना मे सेवा पखवाड़ा के तहत यहां स्कूल स्टाप समेत स्कूली बच्चों के साथ फलदार पौधों का रोपण किया। बताया जा रहा है कि इसमें अमरूद, काजू, जामुन, सीताफल, कटहल समेत अन्य पौधे लगाए। साथ ही पौधों ाके सुरक्षित रखने का भी संकल्प लिया गया। इस दौरान बीडीसी उर्मिल संतोष राठिया, सरपंच यशोदा राठिया, श्रवण डनसेना, स्कूल प्राचार्य राजेश पांडेय शिक्षक राधिका कश्यप, समेत स्कूली बच्चे मौजूद थे। प्रदेश भर में सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। ऐसे में वन मंडल में 17 व 18 सितबंर को पौधरोपण कार्यक्रम रखा गया था। इसके बाद 19 सितबंर ईको पर्यटन केन्द्रों में स्वच्छता कार्यक्रम, 21 सितम्बर -22 सितम्बर 2025) समस्त कार्यालयों की साफ सफाई व वृक्षारोपण किया जाएगा।
जागरूकता कार्यक्रम भी होगा
इसके अलावा 23 व 24 सितम्बर को जहां राष्ट्रीय उद्यान, अभ्यारण्य, टाईगर रिजर्व है वहां भ्रमण कार्यक्रम होगा। 25-26 सितम्बर को परंपरागत वैद्यों के साथ भ्रमण कर जड़ी बूटी संबंधी जन जागरूकता कार्यक्रम रखा गया है। 27-28 सितम्बर को विविध कार्यक्रम, साफ सफाई व पौधरोपण, 29-30 सितम्बर को बायोडायवर्सिटी पार्क, नगर वन भ्रमण, संगोष्ठी, वृक्षारोपण एवं साफ सफाई और 1-2 अक्टूबर को वन समितियों की बैठक, संगोष्ठी, पौधरोपण एवं समापन कार्यक्रम रखा गया है।
सेवा पखवाड़ा के तहत किया गया पौधरोपण
17 से 2 अक्टूबर तक होंगे कई कार्यक्रम
