रायगढ़। करवा चौथ की खरीददारी करने के लिए गुरुवार को सुबह से ही महिला व पुरुषों की भीड़ बाजार में देखी गई, इस दौरान महिलाओं ने करवा, थाली व चालन की खरीदी कर रही थी तो वहीं पुरुष वर्ग भी पत्नियों के लिए साड़ी, ज्वेलरी व अन्य गिफ्ट की खरीदी करने में लगे रहे।
उल्लेखनीय है कि पति-पत्नी के प्रेम और विश्वास का त्यौहार करवा चौथ इस बाद शुक्रवार को मानाया जाना है। जहां पत्नियां अपने पति के लंबी उम्र की कामना के साथ निर्जला व्रत रखेंगी और चांद का दीदार कर व्रत खोलेगी। सदियों से चली आ रही इस परंपरा को निभाने के लिए हर सुहागन के अपने सपने होते हैं और तैयारियां होती हैं। जिनके जरिए वो इस दिन को यादगार बनाना चाहती है। साथ ही पत्नियों की तरह पतियों की भी अपनी जीवन संगिनी को खास अहसास कराने की विशेष तैयारियां चल रही है। इस दौरान लोग अपने पत्नी के लिए तरह-तरह के उपहार खरीदी कर रहे हैं। साथ ही कई जोड़े इस बार पहला करवा चौथ मना रहे हैं, जिससे करवा चौथ को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है, वहीं वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस साल करवा चौथ का व्रत 10 अक्टूबर शुक्रवार को मनाया जाएगा। जिससे सुहागिन महिलाएं पति की लंबी आयु और सुख संपदा के लिए निर्जला व्रत रखेंगी। साथ ही ग्रहों की स्थिति के हिसाब से कई राशियों के लिए करवा चौथ खुशियां लेकर आने वाला है। साथ ही पंडितों का कहना है कि हिंदू पंचांग के अनुसार कार्तिक माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 9 अक्टूबर को रात 10.54 बजे आरंभ होगी और 10 अक्टूबर को शाम 7.38 बजे समाप्त होगी, ऐसे में उदयातिथि के अनुसार 10 अक्टूबर शुक्रवार को करवा चौथ मनाया जाएगा, इससे रात में चांद का दिदार कर महिलाएं अपने पति के हाथों पानी पीकर व्रत तोड़ेगी। इस संबंध में व्यवसायियों कहना था कि करवा चौथ का व्रत हर घर की महिलाएं करती है, इससे दिन पहले से ही बिक्री शुरू हो गई है। ऐसे में गुरुवार सुबह से ही महिला-पुरुष करवा चौथ की खरीदी में लगे हैं। जहां तक बात है बिक्री की है तो इस त्यौहार में अच्छी-खासी बिक्री हो रही। इससे गुरुवार को सुबह से ही कपड़ा, ज्वेलरी व गिफ्ट की दुकानों में भीड लगी रही। वहीं भीड़ से बचने के लिए कई लोग सुबह से ही खरीदी करने के लिए घर से निकल गए थे। इससे महिला व पुरुष दोनों ने ही जमकर खरीदी की है।
पूरे दिन लगता रहा जाम
उल्लेखनीय है कि शहर की सडक़ों में सुबह से ही जाम का नजारा देखने को मिल रहा था। इस दौरान हंडी चौक, हटरी चौक, सुभाष चौक, पुराना शनिमंदिर चौक, गांधी प्रतिमा चौक सहित अन्य मुख्य मार्गों में हर 10 मिनट में जाम का नजारा देखने को मिला, इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके बाद भी किसी भी मार्ग को वनवे नहीं किए जाने से ज्यादा दिक्कतें हुई।
गांव-गांव से पहुंचे थे कुम्हार
गुरुवार सुबह से ही शहर के चौक-चौराहों पर शहरी व ग्रामीण क्षेत्र से बड़ी संख्या में कुम्हार मिट्टी का करवा लेकर पहुंच गए थे, जिसे खरीदी के लिए लोगों की भीड़ देखी जा रही है। इस दौरान महिलाओं ने बताया कि इस त्यौहार में मिट्टी का करवा का बहुत महत्व है, वहीं इस बार अन्य सामानों की महंगाई होने के कारण मिट्टी के बर्तन भी महंगे हो गए हैं, लेकिन परंपरा के अनुसार खरीदी चल रही है।
पूजा सामानों के भी लगे थे स्टाल
पूजा सामान की खरीदी करने के लिए सुबह से महिलाएं बाजार में पहुंच गई थी, जो पूजन सामग्री में लगने वाले मिट्टी का टोंटीदार करवा व ढक्कन, पानी का लोटा, गंगाजल, दीपक, रूई, अगरबत्ती, चंदन, कुमकुम, रोली, अक्षत, फूल, कच्चा दूध, दही, देसी घी, शहद, चीनी, हल्दी, चावल, मिठाई, मेहंदी, महावर, सिंदूर, कंघा, बिंदी, चुनरी, चूड़ी, बिछुआ, गौरी बनाने के लिए पीली मिट्टी, लकड़ी का आसन, छलनी सहित अन्य सामानों की खरीददारी जमकर की।
पति की लंबी उम्र के लिए महिलाएं आज रखेंगी निर्जला व्रत
करवा चौथ की खरीदी करने बाजार में बढ़ी भीड़
