रायगढ़। आउटसोर्सिंग व ऑन लाइन सुविधा को लेकर कुलिया ने रेल मंत्री के नाम ज्ञापन सौपते हुए प्रायवेट कुली की सुविधा बंद करने की मांग की है। इनका कहना है कि अगर स्टेशन में प्रायवेट कुली आएंगे तो ये बेरोजगार हो जाएगे।
उल्लेखनीय है कि रेलवे विभाग द्वारा यात्रियों की सुविधा में विस्तार के लिए लगातार नए नए उपाय किए जा रहे हैं, इससे सालों से काम कर रहे कुलियो के सामने अब रोजी-रोजी की समस्या आने लगी है, इसको लेकर अब राष्ट्रीय कुली महासंघ के आव्हान पर सभी कुलियों ने रेल मंत्री के नाम डाक से ज्ञापन भेजा है। इस संबंध में स्टेशन के कुलियों का कहना था कि अब रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज पर सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है, जिसमें एक्सलीटर, लिफ्ट, बैटरी कार जैसी सुविधाएं दी जा रही है, इससे हम कुलियों के रोजी रोटी पर मार पड़ रही है।
वहीं देश के कई रेलवे स्टेशनों पर आउटसोर्सिग ऑनलाइन कुली काम करने लगे हैं, इससे पुराने कुली का काम लगभग खत्म होने से इनका रोजगार छिन रहा है, इससे कुली संघ ने निर्णय लिया है कि प्रायवेट कुली पूरी तरह से बंद किया जाए, तथा गु्रप-डी की जो वैकेंसी रेलवे द्वारा निकाली गई है, उस पद पर स्थानीय कुलियों को ही समायोजन किया जाए, ताकि इनके रोजगार बचे रहे। साथ ही इनका कहना है कि रेलवे स्टेशन में जितने कुली काम कर रहे हैं, वे लगभग सभी उम्रदाराज हो गए हैं, इससे अब अन्य जगह काम करना इनके लिए संभव नहीं है, ऐसे में अगर प्रायवेट कुली स्टेशन आते हैं तो इनके सामने भूखों मरने की नौबत आ जाएगी।
रायपुर में हुई थी बैठक
इस सबंध में कुली रमेश कुमार साहू ने बताया कि दो दिन पहले रायपुर में कुली महासंघ की बैठक हुई थी, जिसमें निर्णय लिया गया कि देश के जितने भी कुली है वे रेल मंत्री के नाम डाक से ज्ञापन सौंपेेंगे, इससे रायगढ़ से 32 कुलियों ने गुरुवार को पोस्ट से ज्ञापन भेजा है, और उम्मीद जताया है कि इनकी मांगों पर ध्यान देते हुए इनको ग्रुप-डी मे शामिल किया जाए।
आउटसोर्सिंग के विरोध में कुलियों ने रेल मंत्री के नाम भेजा पत्र
आउटसोर्सिंग के विरोध में कुलियों ने रेल मंत्री के नाम भेजा पत्र
