खरसिया। भगवान बिरसा मुंडा 150वीं जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार निर्देश अनुसार खरसिया जनपद पंचायत में 25 ग्राम पंचायत में विशेष रूप से ग्राम सभा आयोजित की जा रही है। जिसके अंतर्गत ग्राम पंचायत पतरापाली में धूमधाम से भगवान बिरसा मुंडा की जयंती मनाई गई। सर्वप्रथम भगवान बिरसा मुंडा छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र में दीप प्रज्वलित करके माल्यार्पण किया गया, तत्पश्चात बीडी चौहान द्वारा समस्त अतिथियों तथा ग्रामवासियों को स्वच्छता तथा नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई। यह पंचायत आदिवासी बाहुल्य पंचायत है। इस कार्यक्रम में भाजयुमो प्रभारी जयप्रकाश डनसेना ने संबोधन में सभी ग्रामवासियों तथा क्षेत्रवासियों को भगवान बिरसा मुंडा जयंती की बधाई देते हुए कहा कि बिरसा मुंडा जी हमारे देश के आजादी में अहम् भूमिका निभाई, उनका योगदान को जन्मों जन्म तक याद किया जाएगा। वहीं समस्त ग्रामवासियों को बताया कि हमारे खरसिया ब्लाक में पांचवीं अनुसूची के अंतर्गत पेशाएक्ट 2022 से लागू हो गया है, जिसके अंतर्गत ग्राम पंचायत के प्रस्ताव तथा अनुमोदन के बिना किसी भी जमीन को अधिकरण नहीं किया जा सकता। कार्यक्रम की अगली कड़ी में ग्राम पंचायत पतरापाली के पदस्थ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हेमवती राठिया, सहायिका शांता बाई राठिया एवं ग्राम उल्दा की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रागिनी डनसेना एवं तुलेश्वरी राठिया को पंचायत के द्वारा सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजयुमो प्रभारी जयप्रकाश डनसेना, टंकेश्वर मिश्रा रहे। कार्यक्रम का अध्यक्षता सरपंच छेदीलाल राठिया, सचिव रविशंकर जायसवाल, कार्यक्रम के नोडल अधिकारी कौशल किशोर पटेल तथा कार्यक्रम का संचालन बीडी चौहान ने किया। वही आभार व्यक्त संजय चौहान द्वारा किया गया।