जांजगीर-चांपा। थाना शिवरीनारायण क्षेत्र के बॉम्बे मार्केट में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात लगभग 1.30 से 2 बजे के बीच भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने आसपास की दुकानों और ठेलों को अपनी चपेट में ले लिया। शहर के प्रमुख बाजार में अचानक लगी इस आग से अफरा-तफरी मच गई और तीन बड़ी दुकानों के साथ दो ठेले जलकर पूरी तरह खाक हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आग की शुरुआत ‘बॉम्बे शू हाउस’ से हुई, जो अज्ञात कारणों से अचानक भडक़ उठी। तेज लपटें कुछ ही मिनटों में पास की दुकानों तक पहुंच गईं। इस हादसे में चित्रा इलेक्ट्रॉनिक्स (प्रो. खगेंद्र केशरवानी), कलकत्ता होजरी एवं बॉम्बे साड़ी सेल (प्रो. भागवत प्रसाद थावाइत) तथा बॉम्बे शू हाउस (प्रो. राजदीप थावाइत) पूरी तरह जलकर नष्ट हो गईं। इसके अलावा लालू पान ठेला और संतोष यादव का साइकल ठेला भी आग की चपेट में आ गए। सूचना मिलते ही शिवरीनारायण थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। आग पर काबू पाने के लिए छत्तीसगढ़ अग्निशमन सेवा, होमगार्ड जांजगीर, न्यूको सीमेंट पावर प्लांट, केएसके पावर प्लांट, प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड तथा मड़वा पावर प्लांट के दमकल वाहनों को तैनात किया गया। कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, आग इतनी भयंकर थी कि पूरे इलाके में धुएं का गुबार फैल गया और बाजार में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। हालांकि, सटीक आंकड़ा अभी तय नहीं हो सका है। प्रशासन ने जांच पूरी होने तक नुकसान का विस्तृत आकलन करने के निर्देश दिए हैं।
शिवरीनारायण के बॉम्बे मार्केट में भीषण आग, तीन दुकानें और दो ठेले जलकर खाक
अग्निशमन दलों की त्वरित कार्यवाही से काबू पाया गया, लाखों का नुकसान
