जांजगीर-चांपा। जिले के देवरी गांव में हसदेव नदी में नहाने के दौरान पांच दोस्त डूब गए, जिसमें से ग्रामीणों की सहायता से दो लोग (1 युवक व 1 युवती) को बचा लिया गया था। वही तीन दोस्त नदी के तेज बहाव में बह गए थे, जिसमें से एक युवक अंकुर कुशवाहा का शव घटना के करीब 20 घंटे बाद मिला था। वही दूसरे लडक़े आशीष भोई का शव तीसरे दिन मिला था, लेकिन युवती का शव 4 दिन बीत जाने के बाद भी नहीं मिला था, जो पांचवें दिन पीथमपुर के पहले देवरहा गांव के पास मिला है। सभी मृतक (2 लडक़े और 1 लडक़ी) का शव घटना स्थल से अलग-अलग स्थान पर मिलें है। बता दें कि बीते शनिवार 4 अक्टूबर की शाम को बिलासपुर के सरकंडा और दयालबंद क्षेत्र के निवासी 5 दोस्त पंतोरा चौकी क्षेत्र के देवरी-चिचोली हसदेव नदी के पास पिकनिक मनाने आए हुए थे। इसी शाम को वो जब हसदेव नदी में नहाने गए तो पानी के तेज बहाव के कारण यहां सभी पांचों दोस्त डूबने लगे, जिसे देख कर नदी के आसपास के ग्रामीणों द्वारा सभी को बचाने की कोशिश की गई, लेकिन सिर्फ एक युवक और एक युवती बच सके और तीन लोग नदी में डूब गए। इस दर्दनाक हादसे के बाद से डीडीआरएफ, एसडीआरएफ और नगर सेना की टीम लगातार रेस्क्यू अभियान चला रही थी। इसके साथ ही नदी किनारे लगे ग्राम के सरपंच, ग्रामीण, मछुआरों की भी सहायता ली जा रही थी। साथ ही ड्रोन के माध्यम से भी तलाश की जा रही थी। घटना के पांचवे दिन युवती स्वर्णरेखा का शव देवरहा में मिला है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि देवरी पिकनिक स्पॉट में इससे पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, जहां कम उम्र के युवक-युवतियां नहाने के दौरान लापरवाही के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। ऐसे हादसों का दर्द परिवारों को सालों तक झेलना पड़ता है, इसलिए अगर कोई भी देवरी पिकनिक स्पॉट या अन्य नदी किनारे के पिकनिक स्थल पर जाता है, तो अत्यधिक सावधानी और सतर्कता जरूर बरतें।