रायगढ़। देश की अग्रणी कौशल एवं उच्च शिक्षा संस्था आईसेक्ट ग्रुप द्वारा आयोजित ‘कौशल विकास यात्रा 2025’ के अंतर्गत आज दीपक कम्प्यूटर एकेडमी पुटकापुरी (रायगढ़) में एक विशेष कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को एआई लिटरेसी मिशन तथा भविष्य की तकनीकों की जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में आईसेक्ट ग्रुप के रिजनल हेड सचिन जैन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ आईसेक्ट जिला समन्वयक तथा दीपक कम्प्यूटर एकेडमी के संचालक एवं शिक्षकगण भी शामिल हुए।
कार्यक्रम के दौरान श्री सचिन जैन जी ने कहा
कौशल विकास यात्रा 2025 केवल एक अभियान नहीं, बल्कि यह युवाओं को भविष्य की तकनीकी और रोजगारमुखी शिक्षा से जोडऩे का एक राष्ट्रीय संकल्प है। इस मिशन से विद्यार्थियों को नए अवसर मिलेंगे और भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम साबित होगा। इस अवसर पर विद्यार्थियों को एआई कंप्यूटर शिक्षा, डिजिटल स्किल्स, करियर काउंसलिंग तथा भविष्य की तकनीकी क्षेत्रों की विस्तृत जानकारी दी गई।
संस्थान के प्रशिक्षकों ने भी छात्रों को एआई लिटरेयी मिशन के अंतर्गत आयोजित वर्कशॉप्स और प्रशिक्षण सत्रों में सक्रिय रूप से शामिल किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों के लिए नि:शुल्क एआई अवरनेस सेमिलार कैरियर गाईडेंस सेसन और Technology E&hibition भी आयोजित किया गया, जिससे विद्यार्थियों को डिजिटल युग की बदलती आवश्यकताओं से अवगत कराया गया। कार्यक्रम के अंत में संस्थान प्रमुख ने बताया कि दीपक कम्प्यूटर एकेडमी हमेशा से ही विद्यार्थियों को नई तकनीकों और रोजगारपरक शिक्षा से जोडऩे का प्रयास करता आया है। आईसेक्ट के इस अभियान से हमारे विद्यार्थियों को बहुत लाभ मिलेगा। आईसेक्ट ग्रुप के पदाधिकारियों ने इस कार्यक्रम की सराहना की और आशा व्यक्त की कि इस तरह के आयोजन भविष्य में और भी अधिक युवाओं तक पहुँचेंगे, जिससे हर युवा तकनीकी रूप से सशक्त भारत’ का सपना साकार हो सके।
आईसेक्ट द्वारा ‘कौशल विकास यात्रा का सफल आयोजन, जिले में पहुंचा कौशल रथ
