सारंगढ़। सर्व ब्राह्मण समाज सारंगढ़ की समाजसेवी संस्था भगवान श्री परशुराम सेवा समिति का द्विवार्षिक चुनाव आज बड़े मठ मंदिर सारंगढ़ के जापानी बंगला परिसर में संपन्न हुआ। इस अवसर पर क्षेत्र के विप्र परिवारों के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। चुनाव में सर्व सम्मति से राकेश शुक्ला (राजा पारा) को अध्यक्ष, ओंकार तिवारी (उल्खर) को उपाध्यक्ष, अभिजीत मिश्रा (पेलपारा) को सचिव, शशिकांत तिवारी (गोड़ीहारी) को सह सचिव तथा शांति स्वरूप तिवारी (कौवाताल) को कोषाध्यक्ष चुना गया। इसके अतिरिक्त रवि शंकर तिवारी, गोपेश द्विवेदी (बड़े मठ पारा), अरविंद पांडे (सालर), प्रफुल्ल तिवारी (कौवाताल), मुकेश तिवारी, प्रमोद तिवारी (उल्खर), आशीष पांडे, अखिलेश मिश्रा (पेलपारा), दुर्गा प्रसाद तिवारी एवं नर्मदा तिवारी (घोठला बड़े) को कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया। चुनाव कार्यक्रम में संस्था के पूर्व अध्यक्ष बी. पी. तिवारी, पूर्व सचिव दिनेश शर्मा, वरिष्ठ समाज सेवी अशोक उपाध्याय, विजय तिवारी, दीपक तिवारी सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष राकेश शुक्ला ने कहा कि समिति समाजसेवा को अपना प्रमुख लक्ष्य बनाकर कार्य करेगी। आगामी समय में ब्राह्मण युवाओं के लिए शैक्षणिक सहायता, रोजगार मार्गदर्शन, सामूहिक उपनयन संस्कार, स्वास्थ्य शिविर, जरूरतमंद परिवारों के सहयोग जैसे कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी। सचिव अभिजीत मिश्रा ने कहा कि संस्था समाज में एकता, संस्कार और सहयोग की भावना को और मजबूत बनाने के लिए लगातार कार्यक्रम आयोजित करेगी। इस अवसर पर उपस्थित जनों ने कहा कि यह चुनाव समाजसेवा की नई दिशा का प्रतीक है, जिसमें युवा नेतृत्व समाज को नई गति और सोच प्रदान करेगी।
समाजसेवा की दिशा में नई ऊर्जा भगवान श्री परशुराम सेवा समिति का चुनाव सम्पन्न
राकेश शुक्ला अध्यक्ष, अभिजीत मिश्रा बने सचिव
