रायगढ़। किराए मांगने पर महिला किराएदार ने मकान मालकिन की पिटाई कर दी। जब मकान मालकिन के बेटे ने बीच-बचाव किया, तो महिला के पति ने उसकी भी धुनाई कर दी। दोनों पक्षों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामला कोतरा रोड थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम चिराईपानी में रहने वाली सीमा बाई चौहान (40) अपने बेटा-बहू के साथ रहती है। उनका घर नजूल जमीन पर बना हुआ है और उसमें वह तीन अलग-अलग मकान का निर्माण कर दो को किराए पर देकर अपना और परिवार को पालन पोषण करती है। एक मकान खाली है और दूसरे मकान को बबीता देवी को 5 हजार रुपए माह का किराए में दी गई। बबीता अपने पति और बच्चों के साथ रहती है। वह पिछले करीब 6 माह से किराया नहीं दे रही है। ऐसे में सोमवार को सीमा ने उसे किराए नहीं देने पर मकान खाली करने की बात कही। गुस्साई किराएदार ने गाली-गलौज करते हुए हाथ-मुक्कों से मकान मालकिन से मारपीट करने लगी। शोर शराबा सुनकर जब सीमा का बेटा संदीप पहुंचा और बीच-बचाव करने लगा। तभी बबीता का पति जितेन्द्र पाल गाली-गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट करने लगा। मारपीट से सीमा के कमर और हाथ में और संदीप के दोनों हाथ में गंभीर चोट आई है। इधर, मौके पर पहुंचे आसपास रहने वाले लोगों ने बीच-बचाव किया। घटना के बाद पीडि़ता ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। जिस पर पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी के खिलाफ धारा 115(2)-बीएनएस, 296-बीएनएस, 3(5)-बीएनएस के तहत केस दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
वहीं, मामले में दूसरे पक्ष की बबीता बाई ने भी रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसने बताया कि वह चिराईपानी में नजूल भूमि में मकान बनवाकर अपने परिवार के साथ रहती है। पड़ोस में रहने वाली सीमा बाई उसकी नजूल भूमि को अपना बताकर आए दिन विवाद करती है। इसके लिए कई बार गांव मे पंचायत बुलाकर समस्या का समाधान के लिए बैठक बुलाई गई, लेकिन परिणाम नहीं निकला। सोमवार को सीमा बाई उसके दुकान के पास आई और गाली गलौच करते हुए मारपीट करने लगी। मारपीट को देख बबीता का पति जितेन्द्र पाल और उसका बेटा विक्की पाल बीच-बचाव करने आए तो सीमा और उसका बेटा संदीप चौहान दोनों ने एक साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। फिलहाल, पुलिस ने बबीता की रिपोर्ट पर मां-बेटा के खिलाफ केस दर्ज कर जांच में जुट गई है।
किराए मांगने पर मकान मालकिन की पिटाई
6 महीने से किराए नहीं दे रही थी महिला किराएदार, दोनों पक्षों ने दर्ज कराई एफआईआर



