रायपुर। राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव और दीपावली के ठीक पहले आयकर विभाग ने राजधानी रायपुर के सदरबाजार स्थित अरिहंत और राजधानी ज्वेलर्स दुकान पर दबिश दी है। सूत्रों ने बताया कि आज अचानक इन दोनों दुकानों पर आयकर विभाग के अधिकारी पहुंचे और दुकानों में दस्तावेजों को खंगालना शुरू कर दिया। करीब 20 अधिकारियों की टीम इस जांच कार्रवाई में शामिल थी। आयकर विभाग की टीम ने दोनों दुकानों में टैक्स की रसीद और लेनेदेन के सारे बिल और दस्तावेजों की जांच की है। बताया जाता है कि अरिहंत ज्वेलर्स के संचालक उत्तम गोलछा छत्तीसगढ़ चेम्बर आफ कामर्स के कोषाध्यक्ष हैं। श्री गोलछा के शैलेंद्र नगर स्थित निवास में भी आयकर विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की है। इस जांच कार्रवाई को लकर आयकर विभाग की टीम ने कोई जानकारी नहीं दी है।
दो सराफा दुकान में आईटी टीम की दबिश

By
lochan Gupta
