रायपुर। कांग्रेस संगठन में नए सिरे से सृजन अभियान के तहत रायपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर मंथन शुरू हो गया है। इस सिलसिले में कांग्रेस के पर्यवेक्षक प्रफुल्ल गुडधे ने गुरुवार को रायपुर में वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में चल रही है। बैठक में पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू, पूर्व विधायक शैलेश पांडे और धनेंद्र साहू सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित है।
कांग्रेस के पर्यवेक्षक प्रफुल्ल गुडधे ने बताया कि यह प्रक्रिया एआईसीसी (अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी) के निर्देश पर चल रही है, जिसका उद्देश्य जिला कांग्रेस कमेटियों को और अधिक सक्षम और मजबूत बनाना है। उन्होंने कहा कि संगठन में परिवर्तन एक सतत प्रक्रिया है और पार्टी इसे नई ऊर्जा और नए दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ाना चाहती है।
प्रफुल्ल गुडधे ने कहा कि यह अभियान ‘संगठन सृजन’ का हिस्सा है, जिसमें कार्यकर्ताओं की राय और सुझावों को प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने बताया कि ब्लॉक, विधानसभा और जिला स्तर पर कार्यकर्ताओं से संवाद कर रायशुमारी की जाएगी, ताकि योग्य और सर्वमान्य नामों का चयन हो सके। बैठक में यह भी तय किया गया कि छह नामों का एक पैनल तैयार कर एआईसीसी को भेजा जाएगा, जिसमें विभिन्न वर्गों एसी, एसटी, ओबीसी और सामान्य वर्ग का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया जाएगा।
प्रफुल्ल गुडधे ने कहा हम चाहते हैं कि संगठन में हर वर्ग की भागीदारी हो। 35 से 55 वर्ष की आयु वर्ग के ऐसे कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता दी जाएगी जो सक्रिय, कांग्रेस विचारधारा से जुड़े और साफ छवि वाले हों। जिन पर कोई आपराधिक प्रकरण नहीं हो और जिनका चरित्र निर्विवाद हो, उन्हें दावेदार बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं से रायशुमारी निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से की जाएगी। गुडाडे ने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा, ‘कृपया किसी के दबाव या प्रभाव में आकर मत दें। अपनी राय पूरी ईमानदारी और निर्भयता से जिला कांग्रेस के समक्ष रखें। यह अवसर है कि संगठन के भविष्य के लिए आप अपनी सच्ची राय दें।’ प्रफुल्ल गुडधे ने बताया कि ब्लॉक स्तर पर 121 चर्चाएं आयोजित की जाएंगी, जिनके माध्यम से कार्यकर्ताओं की राय ली जाएगी। इसके बाद नामों का पैनल तैयार कर 20 अक्टूबर तक एआईसीसी को रिपोर्ट सौंप दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व चाहता है कि संगठन निचले स्तर से मजबूत हो और सभी वर्गों को समान अवसर मिले। इसलिए नए जिला अध्यक्ष की नियुक्ति विचारधारा, प्रतिबद्धता और जनाधार के आधार पर की जाएगी।
कांग्रेस का सृजन अभियान : नए जिला अध्यक्ष चयन को लेकर मंथन शुरू
पर्यवेक्षक प्रफुल्ल गुडधे की बैठक में तय होगी 6 नामों का पैनल
