रायगढ़. एक ग्रामीण गाय चराने के लिए घर से निकला था, लेकिन देर शाम तक घर नहीं पहुंचा जिसकी खोजबीन करने पर गुरुवार को सुबह उसकी रक्तरंजित लाश मिली है, घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। उक्त घटना तमनार थाना क्षेत्र की है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार तमनार थाना क्षेत्र के ग्राम कुंजेमुरा निवासी सुकमन निषाद पिता बेड़ाराम निषाद (50 वर्ष) विगत 20 साल से ओडिशा में रहकर काम करता था, जो विगत तीन-चार माह पहले अपने घर आया था और घर का खेती-बाड़ी का काम कर रहा था। ऐसे में बुधवार को सुबह अपने दोस्त के साथ मवेशी चराने के लिए गया था, इस दौरान बुधवार को देर शाम तक घर नहीं पहुंचा तो उसके परिजन खोजबीन शुरू किया, इस दौरान गांव के लोगों से पूछताछ किया गया, लेकिन कुछ पता नहीं चला ऐसे में पता चला कि वह डामर प्लांट की तरफ मवेशी चरा रहा था, जिससे परिजन वहां पहुंचे तो रक्तरंजित हालत में पड़ा था और उसकी मौत हो चुकी थी। जिसकी सूचना मिलते ही तमनार पुलिस मौके पर पहुंची और शव का निरीक्षण किया तो उसके सिर व गले पर धारदार हथियार से चोट के निशान मिले, ऐसे में उसके शव को पंचनामा तैयार कर अस्पताल भेजा गया, जहां गुरुवार को मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
जांच में जुटी पुलिस
इस संबंध में तमनार थाना प्रभारी कमला पुसाम ने बतायी कि मृतक के शरीर में गहरे चोट का निशान मिला है, इससे पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीम गुरुवार को सुबह पहुंच कर मामले की जांच की है। जिससे एक ग्रामीण को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है। बहुत जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं पुलिस सूत्रों के अनुसार आपसी रंजिस में यह हत्या की गई है, लेकिन अभी तक मामले का खुलासा नहीं हो सका है।
गाय चराने गए अधेड़ की खून से लथपथ मिली लाश
हत्या कर फेंकने की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
