रायगढ़. जिले में विगत तीन दिनों से लगातार नमी का आगमन हो रहा है, जिसके चलते रविवार को दोपहर में हल्की बरसात हुई है, जिसको लेकन अब किसानों की चिंता बढ़ गई है। क्योंकि इन दिनों धान का फसल तैयार होने के कगार पर पहुंच गया है, ऐसे में अगर तेज हवा के साथ बारिश होती है तो फसल को काफी नुकसान होगा।
उल्लेखनीय है कि इन दिनों बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवात बना हुआ है, जिसके चलते जिले में लगातार नमी का आगमन हो रहा है, इससे कभी धूप तो कभी बादल का दौर चल रहा है। वहीं बादल के चलते इन दिनों मौसम में उमस भी बढ़ गया है, जिसके चलते लोगों के सेहत पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि उक्त चक्रवात के चलते रायगढ़ सहित आसपास के जिले में 27 व 28 अक्टूबर को तेज अंधड़ के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। ऐसे में रविवार को दोपहर में अचानक मौसम में बदलाव हुआ और झमाझम बारिश हुई, लेकिन कुछ ही देर बाद मौसम साफ हो गया है। इसके चलते गर्मी और उमस बढ़ गया है। बताया जा रहा है कि नमी का आगमन सप्ताहभर तक बने रहने की संभावना है, इसके बाद मौसम साफ होते ही हल्की ठंड का अहसास होगा। ऐसे में लगातार मौसम में उतार-चढ़ाव होने के कारण इसका असर लोगों के सेहत पर दिखने लगा है, इन दिनों अस्पतालों में सुबह शाम मरीज कतारबद्ध नजर आ रहे हैं। जिसमें ज्यादातर लोग सदी-खांसी व बुखार से पीडि़त है, इससे कुछ लोग तो दवाई से ठीक हो जा रहे हैं, लेकिन कई लोगों को भर्ती भी करने की स्थिति बन रही है, इसको लेकर डाक्टरों द्वारा सेहत को लेकर सर्तक रहने की समझाईश दी जा रही है।
अर्ली धान फसल तैयार
इस संबंध में किसानों का कहना है कि अब अर्ली धान फसल तैयार हो चुका है, जिसके चलते लोग धान कटाई और मिसाई के लिए खलिहान तैयार करने में लग गए हैं, लेकिन हो रही बेमौसम बारिश ने परेशानी बढ़ा दी है। बताया जा रहा है कि नमी के चलते हवा भी चल रहा है, इससे धान की फसल गिर जा रहा है, ऐसे में अगर बारिश होती है तो धान खराब हो जाएगा, हालांकि अगर अभी से मौसम साफ हो जाता है तो कोई नुकसान नहंीं होगा, लेकिन बादल रहेगा तो उसमें धान में कीड़ लगने की संभावना बढ़ जाएगी।
जिले में हुई बेमौसम बारिश ने किसानों की बढ़ाई चिंता
धान फसल को हो सकता है नुकसान



