रायगढ़। सरिया मण्डल क्षेत्र के रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ओपी चौधरी के व्यक्तित्व से प्रभावित होकर एक दर्जन दिग्गज कांग्रेस का हाथ छोड़ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं।
इसमें सुखापाली के पूर्व सरपंच अग्नि पटेल बोकरामुड़ा,सेवानिवृत्त कर्मचारी डिलेश्वर पटेल विश्वासपुर,अनंत अग्रवाल सरिया,मीनकेतन साहू बोन्दा,कमल रात्रे बोन्दा,अरखित पटेल मानिकपुर छोटे,दिनेश पटेल मानिकपुर छोटे,धर्मेन्द्र चौहान मानिकपुर छोटे,गौतम चौहान मानिकपुर छोटे, अभिलाष चौहान नदीगांव,जलंधर चौहान नदीगांव,सूरज आदित्य नदीगांव शामिल है। रायगढ़ विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी ओमप्रकाश चौधरी एवं भाजपा रायपुर संभाग के सह प्रभारी जगन्नाथ पाणिग्राही ने सभी प्रवेशी नेताओं व कार्यकर्ताओं का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया।घर वापसी करने वाले कद्दावर नेता अग्नि पटेल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि क्षेत्र की जनता ओपी चौधरी जैसे शिक्षित,योग्य एवं व्यवहार कुशल प्रत्याशी को पाकर गौरवान्वित महसूस कर रही है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी और प्रकाश नायक पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि नायक परिवार को इस क्षेत्र ने काफी लंबे समय तक प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया परन्तु उसके बाद भी उन्होंने इस क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं के निराकरण हेतु किसी भी प्रकार का कोई ध्यान नहीं दिया गया।
श्री पटेल बताया कि नायक परिवार की निष्क्रियता की वजह से क्षेत्र में सडक़ों की हालत बेहद खस्ता है,पेयजल के लिए क्षेत्र की जनता तरस रही है। अंधाधुंध बिजली कटौती से लोगबाग परेशान हैं।
चुनाव से पहले सरिया में कांग्रेस को बड़ा झटका
भाजपा में शामिल हुए कई नेता
