रायगढ़। जिले में एक युवती को एकतरफा प्यार में पागल युवक जबरदस्ती घर से उठाकर ले गया। मां और दीदी के बीच-बचाव करने पर उनके साथ मारपीट की, फिर युवती को जांजगीर ले जाकर एक होटल में दुष्कर्म दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना कोतरारोड थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, 19 साल की युवती की दो साल पहले प्रभात सिदार से जान-पहचान हुई थी। बाद में प्रभात एकतरफा मोहब्बत करने लगा। मना करने पर भी वो नहीं माना। ऐसे में युवती ने उससे बातचीत बंद कर दी, लेकिन वह जबरदस्ती बातचीत करता रहा। सोमवार दोपहर करीब 3 बजे, जब युवती अपनी मां और दीदी के साथ घर पर थी, तभी प्रभात वहां पहुंचा और जबरदस्ती करते हुए युवती को खींचकर अपने साथ ले जाने लगा। मां और दीदी ने बीच-बचाव किया, तो प्रभात ने उनके साथ मारपीट की और युवती को जबरन बाइक पर बैठाकर जांजगीर ले गया। वहां रात में एक होटल में ले जाकर प्रभात ने जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया।
अगली सुबह वह युवती को बाइक पर बैठाकर बिलासपुर की ओर ले जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में पुलिस को देखकर उसने बाइक रोक दी। मौका मिलते ही युवती बाइक से उतर गई और प्रभात वहां से भाग निकला। इसके बाद युवती ने पुलिस की मदद से रायगढ़ पहुंचकर परिजनों को सूचना दी और कोतरारोड थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतरारोड पुलिस आरोपी की पतासाजी में जुट गई। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी जांजगीर-चांपा की ओर गया है। ऐसे में थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज, प्रधान आरक्षक करुणेश कुमार राय, आरक्षक चंद्रेश पांडे, चूड़ामणि गुप्ता, संदीप कौशिक और संजय केरकेट्टा की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
युवती को जबरदस्ती घर से उठाकर ले गया युवक
मना करने पर दीदी-मां को पीटा, जांजगीर ले जाकर होटल में किया रेप
