रायगढ़. विगत दिनों एक युवक की संदिग्ध मौत के बाद ग्रामीणों ने निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए चक्काजाम कर दिया था, इससे घंटों तक आवागमन बाधित रहा और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा था, इसकी शिकायत पर धरमजयगढ़ पुलिस ने ग्रामीणों पर अपरध दर्ज किया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के रैरूमा गांव के जंगल किनारे 18 साल के माइकल मिंज का शव फांसी पर लटका मिला था। मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही थी। इसी बीच, 25 सितंबर को बड़ी संख्या में ग्रामीण रैरूमाखुर्द नवापारा चौक पर जुट गए और निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए सडक़ जाम कर दिया, इससे पत्थलगांव से कोरबा की ओर जाने वाली आदर्श बस सहित कई भारी वाहन फंस गए। इससे बस में सवार यात्रियों और पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की, लेकिन करीब 3 से 4 घंटे तक जाम जारी रहा। इससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। ऐसे में लंबे समय तक जाम में फंसी आदर्श बस के चालक अजय कुमार सारथी (40) ने धरमजयगढ़ थाने रिपोर्ट दर्ज कराई थी, इससे पुलिस ने रैरूमाखुर्द के मिलन खलखो, लीनुस टोप्पो, विजय कुजूर समेत 6-7 ग्रामीणों के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
चक्काजाम करने वाले ग्रामीणों पर एफआईआर दर्ज
