रायगढ़। शहर की सामाजिक संस्था इनरवील क्लब ऑफ रायगढ़ स्टील सिटी द्वारा समय-समय पर अपनी संस्कृति और अपने हर एक उत्सव को यादगार बनाए रखने के लिए कार्य किए जाते रहे हैं। विगत 21 मार्च दिन शुक्रवार को होली के उपलक्ष में क्लब के सदस्यों द्वारा बहुत ही अभूतपूर्व रंगोत्सब का पर्व होटल अंश इंटरनेशनल में मनाया गया। रंग, गुलाल, फूलों की होली, डांस, मस्ती, गेम्स, हाऊजी सभी का इसमें मिला-जुला समावेश रहा। क्लब की प्रेसिडेंट श्रीमती ज्योति अग्रवाल, सचिव रिंकी सोनी, कोषाध्यक्ष बिंदिया मोदी, आइसो शिल्पी अग्रवाल, एडिटर वीणा अग्रवाल एवं क्लब के सभी सदस्यों का भरपूर योगदान रहा।श्रीमती रिंकी सोनी कृष्ण के रूप में और श्रीमती निर्मल अग्रवाल ने राधा के रूप में सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम को भव्य ता प्रदान करने में क्लब के सभी सदस्यों में अपूर्व उत्साह रहा। इस कार्यक्रम में क्लब के चार्टर्ड मेंबर पास्ट प्रेसिडेंट एवं अन्य सभी सदस्य जैसे श्रीमती सुनीता अग्रवाल श्रीमती अंजू टिंबरेवाल श्रीमती वंदना अग्रवाल श्रीमती सरिता अग्रवाल उर्मिला मोदी ज्योति अग्रवाल रश्मि अग्रवाल श्वेता अग्रवाल निर्मल अग्रवाल सपना अग्रवाल रितु अग्रवाल राधा रानी केजरीवाल मनीशा अग्रवाल इन सभी की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में सभी सदस्यों के द्वारा आगामी नए सेशन के बारे में भी डिस्कशन किया एवं कुछ कार्य करने के लिए निर्णय लिए गए कुल मिलाकर कार्यक्रम बहुत ही सराहनिय रहा एवं सभी सदस्यों ने बहुत इंजॉय किया।
इनरव्हील क्लब ऑफ रायगढ़ स्टील सिटी ने मनाया होली मिलन समारोह

By
lochan Gupta
