रायगढ़। छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री विधायक रायगढ़ ओपी चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेतृत्व केवल अच्छी नीतियाँ बनाने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि नीतियों का बेहतर क्रियान्वयन सरकार की पहली प्राथमिकता है। ‘प्रगति पोर्टल’ को मिशाल बताते हुए मंत्री ओपी ने कहा रेलवे, इंफ्रास्ट्रक्चर और रक्षा क्षेत्र जैसे सभी महत्त्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स को सूचीबद्ध कर स्वयं प्रधान मंत्री जी मुख्य सचिवों के साथ कार्यों की समीक्षा करते हैं। आजादी के बाद दशकों तक अधूरी पड़ी सरदार सरोवर परियोजना का स्मरण कराते हुए कहा इस परियोजना का भूमिपूजन नेहरू जी ने किया था लेकिन नीतियों के अभाव की वजह से दशकों तक यह परियोजना अधूरी पड़ी रही। इस महत्पूर्ण परियोजना को पूरा करवाने का कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने किया। सरदार सरोवर परियोजना की तरह अधूरी पड़ी हजारों करोड़ रुपयों की वर्षों से अटके हुए सिंचाई प्रोजेक्ट्स को भी पूरा करने का काम मोदी सरकार ने किया हैं। मोदी सरकार की सशक्त कार्यशैली का परिणाम है कि आज भारत ‘पॉलिसी पैरालिसिस’ से बाहर निकलकर निर्णायक फैसलों और तेजी से पूरे होने वाले प्रोजेक्ट्स का देश बन चुका है।